सिवान: बिहार में बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. सिवान पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सभी की कई दिनों से तलाश थी. इन पर हत्या, लूट, छिनतई जैसी घटना को लगातार अंजाम देने का आरोप है.
सिवान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बताया जा रहा है कि तीन अपराधी दारौंदा थाना क्षेत्र से तो दो अपराधी आंदर थाना क्षेत्र से पकड़े गए हैं. यह अपराधी उस वक़्त पकड़े गए जब पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दरमियान दरौंदा थाना क्षेत्र के भेलाही मोड़ स्थित ढोलकिया पुल के पास एक बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर जा रहे थे.
5 कुख्यात अपराधियों को दबोचा : पकड़े गए अपराधियों की पहचान समीर अंसारी उर्फ नवाज आलम, शंभू हुसैन के रूप में हुई है. दोनों बाल बांगरा दरौंदा थाना के निवासी हैं. वहीं, तीसरा अपराधी प्रिंस तिवारी पितिवारी टोला एकमा थाने का रहने वाला है. इसके अलावा आंदर थाना से पकड़े गए अपराधियों की पहचान शिवम सिंह, मुराद अली उर्फ कारतूस के रूप में हुई है. दोनों आंदर थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
क्या-क्या हुआ बरामद: बता दें कि अपराधियों की तलाशी लेने पर समीर अंसारी एव प्रिंस तिवारी के पास है एक एक लोडेड कट्टा, एक जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार तीनों सक्रिय अपराधी हैं, जो पिछले कई दिनों से दारौंदा महाराजगंज थाना क्षेत्र में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. वही रेलवे ढाला के पास उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी से मोटरसाइकिल, कंपनी का टैब और एक बैग, जिसमें 68 हजार नगद लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इनके पास से पुलिस ने तीन देसी कट्टा, 7 जिंदा गोली, 2 चोरी की मोटरसाइकिल, गांजा 2 किलो 300 ग्राम और 5 मोबाइल फोन, एक चाकू बरामद किया गया है.
"यह पांचों कुख्यात अपराधी है. इनके पकड़े जाने से उस इलाके के लोगों को काफी राहत मिलेगी. इनमें शिवम पर पहले से भी क़ई मामले अलग-अलग थानो में दर्ज है. सभी को वाहन जांच के दौरान पकड़ा गया है. इस सफल जांच के लिए टीम को बधाई." - शैलेश कुमार सिन्हा, सीवान एसपी.
इसे भी पढ़े- वाहन चेकिंग में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को देखकर लगे थे भागने