सिवान : बिहार के सिवान में छज्जा निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. दोनों पक्षों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह हाथों में लाठी-डंडे लिए दो पक्षों में लड़ाई चल रही हैं. घटना सिवान शहर के सराय ओपी थाना क्षेत्र स्थित मकदूम सराय की है. जहां छज्जा निकालने के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बांस और लाठी डंडे से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime : लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला, खूनी संघर्ष में 6 लोग जख्मी, देखें VIDEO
मारपीट में 4 घायल : मारपीट की घटना में 4 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान मकदूम सराय निवासी तुरैसा खातून, सीमा खातून, सहाना खातून व इमरान अली के रूप में की गई. इस संबंध में तुरैसा खातून ने बुधवार को एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
न्याय की लगाई गुहार : अपने आवेदन में तुरैसा ने कहा है कि ''मेरे पड़ोसी मोजम अली मेरे जमीन में जबरदस्ती छज्जा निकलवा रहे थे. जिसको लेकर मैंने मना किया कि यह मेरी जमीन है तब उन्होंने मेरे बाल पकड़ कर मुझे मारने-पीटने लगे. बीच-बचाव करने आई मेरी बहू सीमा खातून एवं पुत्री सहाना खातून को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. जबकि मेरी पुत्री सहाना खातून के गले से कीमती सोने का चेन भी छीन लिया.''
तलवार से हमले का आरोप : महिला ने अपने शिकायत में लिखा कि जब मेरा पुत्र इमरान को इसकी सूचना मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंचा तो उसे भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से तलवार से वार किया गया. जान से मारने की धमकी भी दी गई.