सिवान: बिहार के सिवान में नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी गई. महिला की शादी छह माह पूर्व हुई थी. शव उसके ससुराल से बरामद किया गया है. यह मामला जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र का है. मृतका की पहचान तरवारा थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव निवासी शशि कुमार बैठा की पत्नी कुसुम कुमारी के रूप में की गई है. कुसुम बसंतपुर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव निवासी योगेंद्र बैठा की पुत्री थी.
ये भी पढ़ें : सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या, पुलिस के डर से जलती लाश को चिता पर छोड़कर फरार
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप : घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों पर मामला दर्ज कराया है. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि कुसुम की शादी नवरंगा गांव निवासी शशि कुमार बैठा से छह माह पहले हुई थी.
छह माह पहले हुई थी मौत : परिजनों ने बताया कि जब हमलोग कुसुम की मौत की सूचना पर उसके ससुराल पहुंचे तो वहां से सभी लोग फरार हो गए थे. शादी के एक माह बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे. जब उनलोगों ने दहेज देने से मना किया तो, उसकी हत्या कर दी गयी. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका का पति बाहर था. घर में सिर्फ दो महिला थी. मामले की जांच की जा रही है. मृतका के गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं. फिलहाल ससुराल पक्ष घर छोड़कर फरार है.
"मृतका की संदिग्ध अवस्था मे घर के अंदर से शव बरामद किया गया है. उसके गर्दन पर चोट के निशान हैं. परिजनों ने हत्या का आरोप सुसराल पक्ष पर लगाया है. एफआईआर दर्ज कर ली गयी है". - अखिलेश कुमार, थाना प्रभारी, जीबी नगर तरवारा