ETV Bharat / state

जिस महिला की हत्या के आरोप में ससुराल वालों पर दर्ज थी FIR, 18वें दिन जिंदा पहुंची थाने, जानें फिर क्या हुआ? - पचरुखी थानाध्यक्ष

Siwan Crime : बिहार के सिवान में पूरा ससुराल पक्ष विवाहिता की हत्या के आरोप में पुलिसिया कार्रवाई का सामना कर रहा था. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही थी तभी थाने में आकर एक महिला कहती है.. 'मैं जिंदा हूं साहब!'

जिंदा थी और मुर्दा समझकर दर्ज कराया केस
जिंदा थी और मुर्दा समझकर दर्ज कराया केस
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2023, 4:10 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में एक ऐसा मामला सामने आया जिससे पुलिस भी हैरान रह गई. ये वो महिला थी जिसकी हत्या का आरोप 18 दिन पहले उसके ससुराल वालों पर लगा था. पुलिस इस केस में सास, ससुर, पति और देवर पर कार्रवाई कर ही रही थी कि महिला थाने पर आकर खुद कह देती है कि वो अभी जिंदा है. महिला का नाम निक्की कुमारी है.

जिंदा थी और मुर्दा समझकर दर्ज कराया केस : महिला को देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई. वहीं, उसके परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाया. अपनी भतीजी को जिंदा देखकर चाचा भी घबरा गए. इस मामले में उन्होंने 5 नवंबर 2023 को हत्या का आरोप विवाहिता के पति और ससुराल पक्ष पर लगाया था. इसको लेकर पचरुखी थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था.

18 दिन बाद मृत विवाहिता अचानक पहुंची थाने : आपको बता दें कि जिस निक्की कुमारी को परिजन मृत समझ रहे थे, वह 18 दिन बाद थानs पहुंचकर कहr की वह मरी नहीं जिंदा है. ससुराल के लोगों की प्रताड़ना की वजह से घर से भाग कर दिल्ली चली गई थी. जिसके बाद घर वालों ने काफी खोजबीन की थी और ससुराल वालों से पूछताछ की, लेकिन किसी को मालूम नहीं होने की वजह से ससुराल पक्ष भी गोलमटोल जवाब दे रहा था, तभी निक्की कुमारी के चाचा ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

क्या कहती है सिवान पुलिस : आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर पचरुखी थानाध्यक्ष ने बताया कि ''निक्की कुमारी की हत्या की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई थी, तभी वह 18 दिन बाद थाने अपने से आ गयी है. उसे न्यायालय में फर्द बयान के लिए भेज दिया गया है.''

ये भी पढ़ें-

सिवान: बिहार के सिवान में एक ऐसा मामला सामने आया जिससे पुलिस भी हैरान रह गई. ये वो महिला थी जिसकी हत्या का आरोप 18 दिन पहले उसके ससुराल वालों पर लगा था. पुलिस इस केस में सास, ससुर, पति और देवर पर कार्रवाई कर ही रही थी कि महिला थाने पर आकर खुद कह देती है कि वो अभी जिंदा है. महिला का नाम निक्की कुमारी है.

जिंदा थी और मुर्दा समझकर दर्ज कराया केस : महिला को देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई. वहीं, उसके परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाया. अपनी भतीजी को जिंदा देखकर चाचा भी घबरा गए. इस मामले में उन्होंने 5 नवंबर 2023 को हत्या का आरोप विवाहिता के पति और ससुराल पक्ष पर लगाया था. इसको लेकर पचरुखी थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था.

18 दिन बाद मृत विवाहिता अचानक पहुंची थाने : आपको बता दें कि जिस निक्की कुमारी को परिजन मृत समझ रहे थे, वह 18 दिन बाद थानs पहुंचकर कहr की वह मरी नहीं जिंदा है. ससुराल के लोगों की प्रताड़ना की वजह से घर से भाग कर दिल्ली चली गई थी. जिसके बाद घर वालों ने काफी खोजबीन की थी और ससुराल वालों से पूछताछ की, लेकिन किसी को मालूम नहीं होने की वजह से ससुराल पक्ष भी गोलमटोल जवाब दे रहा था, तभी निक्की कुमारी के चाचा ने एफआईआर दर्ज कराई थी.

क्या कहती है सिवान पुलिस : आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर पचरुखी थानाध्यक्ष ने बताया कि ''निक्की कुमारी की हत्या की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई थी, तभी वह 18 दिन बाद थाने अपने से आ गयी है. उसे न्यायालय में फर्द बयान के लिए भेज दिया गया है.''

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.