सिवान: बिहार के सिवान में बेखौफ अपराधी लगातार गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में अपराधियों ने एक बार फिर एक दुकानदार को गोली मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा बुजुर्ग गांव के रहने वाले दुकानदार की मैरवा धाम पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. वह बीती देर रात करीब 10:15 पर अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
पढ़ें-Firing in Siwan: घर में सो रहे थे सभी, तभी अचानक आ धमके दबंग और शुरू कर दी अंधाधुंध फायरिंग
सिवान में दुकानदार पर फायरिंग: गोलीबारी की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकले लोगों ने घायल दुकानदार को मैंरवा पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया है. घायल की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवा बुजुर्ग गांव निवासी 24 वर्षीय नितेश सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गयी. बता दें कि घायल नितेश को एक गोली सीने में और एक गोली पीठ पर लगी है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष: नितेश फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. उसके घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घर वालो ने बताया कि गांव में किसी से दुश्मनी भी नहीं है. फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्द बयान लेकर अपराधियों की पहचान शुरू कर दी है. मरवा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घायल के बयान पर मामले की छानबीन की जा रही है.
"एक 24 वर्षीय युवक को अपराधियों ने गोली मार दिया है. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया है. घयाल के बयान पर मामले में जांच की जा रही है. वहीं घर वाले किसी भी दुश्मनी से इनकार कर रहे हैं."-मनोज कुमार,मरवा थानाध्यक्ष