सिवान: बिहार के सिवान में अपराधियों ने एक व्यवसायी की दुकान पर ताबड़तोड़ गोलियों चला दी. गोली बारी में 17 वर्षीय किशोर ग्राहक जख्मी हो गया. आसपास के लोगों की मदद से घायल को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है. घायल किशोर की पहचान हाजीपुर के रहने वाले वीरेंद्र कुमार के 17 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ेंः Siwan News: हथियार के बल पर CSP संचालक से 1 लाख की लूट, बाइक सवार चार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
"बड़हरिया बाजार स्थित जयसवाल जनरल स्टोर पर अपराधियों ने गोलियां चलाई है, जिसमें एक ग्राहक 17 वर्षीय गुड्डू कुमार को गोली लगी है. मामले की जांच की जा रही है."- थाना अध्यक्ष, बड़हरिया
क्या है मामलाः सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया बाजार में एक किराना स्टोर पर गुरुवार की रात 8:30 बजे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. दुकानदार तो बाल-बाल बच गए, लेकिन वहां सामान की खरीददारी करने आये 17 वर्षीय किशोर की जांघ में गोली लग गई. उसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
चीनी खरीदने आया थाः गुड्डू कुमार बड़हरिया बाजार स्थित मिठाई की दुकान में काम करता है. वह जायसवाल जनरल स्टोर पर चीनी खरीदने के लिए आया था, तभी अपराधियों ने जनरल स्टोर पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोलीबारी क्यों की गयी, इसका पता नहीं चल पा रहा है.