सिवान: बिहार के सिवान में शिक्षक भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई पकड़ा गया है, जो दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहा था. हालांकि बीपीएससी के द्वारा अध्यापक नियुक्ति की परीक्षा में जिले के महाराजगंज अनुमंडल पर 28 केंद्रों पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण से परीक्षा संपन्न हुई है, लेकिन इसी दौरान एक केंद्र पर मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है, जो किसी और के बदले परीक्षा दे रहा था.
पढ़ें-ये भी पढ़ें : Bihar Teacher Exam 2023 : किशनगंज में धराया 'मुन्ना भाई', दूसरे के बदले दे रहा था परीक्षा
सिवान में मुन्ना भाई गिरफ्तार: बता दें कि यह पूरा मामला केंद्र संख्या 1173 उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल कम इंटर कॉलेज महाराजगंज का है. जहां एक युवक किसी दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा देने आया था. इस मुन्ना भाई की पहचान सूरज कुमार उर्फ राहुल के रूप में हुई है. जो रंजन कुमार गुप्ता की जगह पर एग्जाम दे रहा था. वह मुंगेर जिले के तिल्कारु गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
बायोमेट्रिक मैच नहीं होने पर पकड़ा गया मुन्ना भाई: बता दें कि परीक्षा के समय बायोमेट्रिक नहीं मैच कर रहा था जिसके बाद शक हुआ तो उसकी जांच की गई, तो पता चला कि यह तो मुन्ना भाई दूसरे के बदले एग्जाम देने आया हुआ है. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जिले के महाराजगंज अनुमंडल के एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि महाराजगंज उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल कम इंटर कॉलेज केंद्र संख्या 1173 पर एक शख्स को दूसरे के जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है.
"सूरज कुमार उर्फ राहुल कुमार जो रंजन कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था, उसको गिरफ्तार कर अगले 5 साल तक किसी भी एग्जाम पर रोक लगा दी गई है. जिसकी जगह पर एग्जाम दिया जा रहा था उसका भी एफआईआर में नाम रहेगा. पकड़ा गया मुन्ना भाई बारबार अपना नाम बदल कर बता रहा है."- संजय कुमार, एसडीओ