सिवानः जदयू के पूर्व मंत्री विक्रम कुंअर को हत्या की धमकी दी गई. इसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. मामला जिले के रघुनाथपुर विधानसभा का है. पूर्व विधायक सह पूर्वी मंत्री विक्रम कुंअर को अचानक 2:00 बजे दिन के आसपास दो अलग-अलग नंबरों से फोन किया गया. पहले पूछा गया कि आप कौन बोल रहे हैं? जैसे ही पूर्व मंत्री ने अपना नाम बताया कि मैं विक्रम कुंवर बोल रहा हूं.
यह भी पढ़ेंः Pashupati Paras Threat: 'हाजीपुर सीट छोड़ दो नहीं तो ..' केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को जान से मारने की धमकी
'सुधर जाओ नहीं तो मार देंगे': फोन कर रहे शख्स ने अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की. कहा कि तुम बहुत भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हो सुधर जाओ नहीं तो जान से मार दिए जाओगे, इसके बाद से पूर्व मंत्री विक्रम कुंअर ने नगर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा व कार्रवाई की मांग की है.
अलग-अलग नंबरों आया कॉलः पूर्व जदयू के अनुसार फोन पर अलग-अलग नंबरों कॉल किया गया. गौरतलब हो कि पूर्व मंत्री का एक मामला चार रोज पहले सामने आया था, जिसमें उनके लेटर पैड पर 2022 में एक ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कंप्लेंट किया गया था. बाद में उसमें 2 लाख लेकर मामले को रफा दफा कर दिया गया और कंप्लेंट वापस ले लिया गया था. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था.
पार्षद पति पर दर्ज कराया थे FIR: हालांकि इस मामले में विक्रम कुंअर से बातचीत की गई तो उन्होंने इस बात को नकार दिया था. कहा था कि एक वार्ड सदस्य पति प्रिंस उपाध्याय के द्वारा यह सब किया गया है. उन्होंने कहा कि उसी की यह आवाज है. उन्होंने कहा था कि मैं एफआईआर कर रहा हूं. जिसके बाद रविवार को फोन पर पूर्व मंत्री को जान से मारने की धमकी मिली है. जिसकी शिकायत पूर्व मंत्री ने नगर थाने व सिवान एसपी को लिखित रूप में दे दिया है.
"दो बजे के आसपास मेरे ननंबर पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. मैं डरने वाला नहीं हूं. हमेशा भ्र्ष्टाचार का मामला उठाता रहा हूं और आगे भी उठा ता रहूंगा. भ्र्ष्टाचार के लगातार मामले उठाने की वजह से ही मुझे जान से मारने की धमकी मिली है. मैंने प्रशासन से लिखित शिकायत दर्ज करवा दी है." -विक्रम कुंवर, पूर्व मंत्री, JDU