सिवान: बिहार के सिवान में आर्केस्टा के दौरान मामूली बात को लेकर एक युवक की हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है. उसका शव झाड़ी में मिला है. घटना जीबी नगर तरवारा क्षेत्र की है. परिजनों ने आशंका जताई है कि आर्केस्टा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर मारमीट हुई थी. फिर बदमाशों ने उसकी हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Siwan Crime: संदिग्ध अवस्था में मिला किशोर का शव, आत्महत्या और हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
सिवान में युवक की हत्या: युवक की पहचान दयालपुर गांव निवासी उपेंद्र राम के रूप मे की गई है. बताया जाता है कि युवक जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के दिन हकमा गांव में महावीरी अखाड़ा का मेला देखने गया था. मेले में आर्केस्ट्रा चल रहा था. आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर कुछ लोगों में मारपीट हुई थी. इसके बाद युवक की हत्या कर बदमाशों ने हकमा ईट उद्योग के पास झाड़ी में उसके शव को फेंक दिया.
जांच में जुटी पुलिस: सोमवार की सुबह युवक का शव हकमा ईंट उद्योग के बगल में घने झाड़ी के पास एक गड्ढे में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. युवक के आंख, चेहरे और गर्दन सहित पूरे शरीर में चोट के निशान मिले हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
"गांव में मेला देखने के दरमियान पुरानी दुश्मनी के कारण एक युवक की हत्या कर दी गई है. जिसके पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. शव की पहचान कर ली गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."-शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सिवान