ETV Bharat / state

Siwan News: चार दिन से लापता सिवान के व्यक्ति का यूपी में मिला डेडबॉडी, जांच में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत न्यूज

उत्तर प्रदेश के अहिरौली तिवारी गांव में सिवान के व्यक्ति का शव मिला है. युवक पिछले 24 जून से लापता था. शव मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान के व्यक्ति का यूपी में मिला शव
सिवान के व्यक्ति का यूपी में मिला शव
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 6:16 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान के एक व्यक्ति का शव उत्तर प्रदेश में मिला है. शव मिलने से हड़कंप मच गया. बुधवार की सुबह भाटपार रानी थाना क्षेत्र के अहिरौली तिवारी गांव में स्थित श्मशान घाट के पास शव को ग्रामीणों ने देखा. यह खबर कुछ ही मिनटों में आग की तरह पूरे इलाके के फैल गयी. शव पूरी तरह से सड़ गई थी. उससे दुर्गंध आ रही थी. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सिवान में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव, अगले महीने होने वाली थी शादी

फॉरेंसिक टीम ने लिया सेंपल: पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घटना की छानबीन में जुट गई. इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर सेंपल लिया है. मृतक की पहचान बिहार के सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के करजनिया के रहने वाले 45 वर्षीय चंद्रमा सिंह पुत्र जमुना सिंह के रूप में हुई है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भाटपार रानी के थानाध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह ने बताया कि अहिरौली तिवारी में मृतक की ससुराल है

24 जून से था लापता : सिवान जिले के मैरवा निवासी जमुना सिंह अपने घर से किसी काम से पिछले 24 जून को निकला था. परिजन उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बुधवार की सुबह यूपी के अहिरौली तिवारी गांव के श्मशान घाट पर उसका शव मिला है. जहां सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने लाश देखी और शोर मचाना शुरू किया. ग्रामीणों की सूचना पर थाने की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव के पास से मिले मोबाइल व डायरी के जरिए घरवालों से संपर्क किया और उसकी शिनाख्त की.

"यूपी के अहिरौली तिवारी में मृतक का ससुराल है. बिहार के सिवान के व्यक्ति का शव यहीं बरामद हुआ है. शव के पास मिले मोबाइल और डायरी से मृतक की शिनाख्त कर ली गई है. फॉरेंसिक टीम ने सेंपल लिया है. पुलिस छानबीन में जुट गई है."- प्रभु दयाल सिंह, भाटपार रानी,थानाध्यक्ष

सिवान: बिहार के सिवान के एक व्यक्ति का शव उत्तर प्रदेश में मिला है. शव मिलने से हड़कंप मच गया. बुधवार की सुबह भाटपार रानी थाना क्षेत्र के अहिरौली तिवारी गांव में स्थित श्मशान घाट के पास शव को ग्रामीणों ने देखा. यह खबर कुछ ही मिनटों में आग की तरह पूरे इलाके के फैल गयी. शव पूरी तरह से सड़ गई थी. उससे दुर्गंध आ रही थी. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सिवान में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव, अगले महीने होने वाली थी शादी

फॉरेंसिक टीम ने लिया सेंपल: पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घटना की छानबीन में जुट गई. इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर सेंपल लिया है. मृतक की पहचान बिहार के सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के करजनिया के रहने वाले 45 वर्षीय चंद्रमा सिंह पुत्र जमुना सिंह के रूप में हुई है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भाटपार रानी के थानाध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह ने बताया कि अहिरौली तिवारी में मृतक की ससुराल है

24 जून से था लापता : सिवान जिले के मैरवा निवासी जमुना सिंह अपने घर से किसी काम से पिछले 24 जून को निकला था. परिजन उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. बुधवार की सुबह यूपी के अहिरौली तिवारी गांव के श्मशान घाट पर उसका शव मिला है. जहां सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने लाश देखी और शोर मचाना शुरू किया. ग्रामीणों की सूचना पर थाने की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव के पास से मिले मोबाइल व डायरी के जरिए घरवालों से संपर्क किया और उसकी शिनाख्त की.

"यूपी के अहिरौली तिवारी में मृतक का ससुराल है. बिहार के सिवान के व्यक्ति का शव यहीं बरामद हुआ है. शव के पास मिले मोबाइल और डायरी से मृतक की शिनाख्त कर ली गई है. फॉरेंसिक टीम ने सेंपल लिया है. पुलिस छानबीन में जुट गई है."- प्रभु दयाल सिंह, भाटपार रानी,थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.