सिवानः बिहार के सिवान में शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार दी. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र की है. घायल व्यवसायी की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी विश्वास सिंह के पुत्र जय किशोर के रूप में हुई है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. घायल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था.
क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी जय किशोर की हार्डवेयर की दुकान है. शुक्रवार की शाम अपनी हार्डवेयर की दुकान बंद कर रोज की तरह घर जा रहा था. तभी मदरसा के करीब सुनसन रास्ते पर बुलेट पर सवार अपराधियों ने उसे रोका, फिर गोली मार दी. एक गोली सीने में लगी. जिसके बाद दुकानदार घायल होकर वही गिर गया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. घायल व्यवसायी ने मोबाइल से फोन कर घटना की जानकारी घर वालों को दी.
घटना के कारण पता नहींः घटना की सूचना पर परिजन पहुंचे. आनन फानन में उसे लेकर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. व्यवसायी बेहोशी की हालत में था, इसलिए किन परिस्थितयों में और किसने गोली मारी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. मिल रही जानकारी के अनुसार मामला लूटपाट का नहीं लगता है. लूटपाट का होता तो अपराधी मोबाइल फोन ले जाते.
इसे भी पढ़ेंः Diwali 2023 : दीपावली और छठ पर्व पर बिहार पुलिस की छुट्टियां रद्द, बिहार PHQ ने जारी किया आदेश
इसे भी पढ़ेंः सिवान में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की संदिग्ध मौत, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप