सिवान: बिहार के सिवान में शराब और स्मैक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हैरानी वाली बात यह है कि अपराधी हड़कड़ी खोलकर भाग फरार हो गया. बदमाश के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और उसकी कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: सिवान में तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, कई मामले में थे फरार
सिवान में पुलिस की कस्टडी से अपराधी फरार: पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना का है. पुलिस की कस्टडी से अपराधी हाथ से हथकड़ी निकालकर फरार हो गया. वह तीन माह से फरार चल रहा था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक अपराधी जो बसंतपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना से पुलिस ने अपराधी को शराब एवं स्मैक मामले में गिरफ्तार किया था. जिसका मेडिकल कराने के लिए सिवान सदर अस्पताल दो पुलिस के जवान एव ड्राइवर लेकर आये थे.
गिरफ्तारी के चंद घंटे के बाद भाग गया अपराधी: बताया जाता है कि तीन महीने से फरार अपराधी को सिवान पुलिस ने सुबह में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार बदमाश को दो सिपाही जट्टा राम और विजय चौधरी अपराधी को मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर आये थे. अपराधी को लेकर जैसे अस्पताल के अंदर घुसे. तभी सिपाही विजय चौधरी किसी काम को लेकर कही चला गया. वहीं दूसरे सिपाही जट्टा राम अपराधी के रस्सी को पकड़े हुआ था. तभी अपराधी हथकड़ी से हाथ निकाल कर भागने लगा.सिपाही शोर मचाकर उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तब तक अपराधी भाग चुका था.
तीन महीने से चल रहा था फरार: अपराधी की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के लकबीनबीगंज ओपी थाना के समीप मैनेजर राय के टोला निवासी मुन्ना कुमार राय के रूप में हुई है. इसके पहले भी जेल जा चुका है. वह पिछले 3 महीने से फरार चल रहा था. जिसको पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए सिवान सदर अस्पताल भेजा था. जहां मौका देखते ही दो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी खोलकर फरार हो गया.