सिवान : बिहार के सिवान में हत्या और लूट का मामला सामने आया है. अपराधियों ने दिनदहाड़े बंधन बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या के बाद 89 हजार रुपये लूट लिये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के पंचरुखी थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के पुल के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान छपरा जिले के बरैया टोला गांव के निवासी अजय कुमार के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें : 24 घंटे के अंदर सिवान में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, दहशत में लोग
कलेक्शन कर ब्रांच लौट रहा था अजय : घटना के बाबत बंधन बैंक के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि रोज की तरह पंचरुखी थाना क्षेत्र के कई एरिया से पैसा कलेक्शन कर अजय पचरुखी मेन ब्रांच आ रहा था. इसी दौरान चांदपुर के पास अपराधियों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और 89 हजार 710 रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया है.
पहले से घात लगाकर बैठे थे अपराधी : बताया जाता है कि गोली लगने के बाद आनन-फानन में लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बंधन बैंक के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि कुल 9 लोगों की टीम है और हर लोग अलग क्षेत्र में कलेक्शन करने जाते हैं अजय कुमार भी कलेक्शन करने गया था वापस आने के दौरान यह घटना हुई है. बताया जाता है कि अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे हुए थे.
"गोली मारकर हत्या हुई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं लूट की पुष्टि नहीं हुई है कि पैसे की लूट हुई है." - रामबालक यादव, थानाध्यक्ष, पंचरुखी थाना