ETV Bharat / state

सिवान में AIMIM जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

Siwan Crime : बिहार के सिवान में एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी है. वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. इधर घटना की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 10:10 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 6:29 AM IST

सिवान : बिहार के सिवान में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाशों ने एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल को गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह अपने फास्ट फूड की दुकान पर बैठे हुए थे तभी बदमाशों ने पेट में गोली मार दी. तीन की संख्या में बाइक से आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. आरिफ जमाल की हालत खराब है. उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

सिवान AIMIM जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या : उनकी हालत को देखते हुए सिवान सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पटना रेफर किया था. लेकिन पटना पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रहते ही आरिफ जमाल से फर्द बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं उनके गांव के लोग कुछ भी बताने से बच रहे हैं. आपको बता दें कि आरिफ जमाल काफी एक्टिव नेता थे. हाल में ही उन्होंने ने कुतुब छपरा मोड़ पर फ़ास्ट फ़ूड की दुकान खोली थी. जिसपर वह रोज की तरह बैठे थे, तभी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.


जिले में 3 दिन में आधा दर्जन गोलीबारी : जिले में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि पिछले तीन दिन से जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन गोलीबारी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. 20 दिसम्बर को वेस्टर्न यूनियन संचालक से डेढ़ लाख की लूट एवं गोलीबारी की. वहीं, बीते मंगलवार को महराजगंज में मोबाइल छीनकर गोली मारी गयी, जबकि तीसरी घटना सिवान ग्लास हाउस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. 22 तारीख को बिहार राज्य खाद्य निगम के कार्यालय पर टेंडर ठेकेदार के प्रतिनिधि पर गोलीबारी की गई. छठी घटना की बात करें तो बीती देर रात एमएम कालोनी में एक व्यक्ति के घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई.

वारदातों से थर्राया सिवान, कहां है पुलिस ? : लगातार हो रही गोलीबारी की घटना से पूरा सिवान थर्राया हुआ है. पुलिस सिवाय जांच का अमलीजामा पहनाने के अलावा कुछ भी नहीं कर रही है. शिकायतों को समय पर निस्तारण न किए जाने की वजह से भी वारदातें हो रही हैं. फिलहाल इस मामले में बदाशों ने आरिफ जमाल को गोली क्यों मारी इसकी छानबीन पुलिस कर रही है.

सिवान : बिहार के सिवान में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाशों ने एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल को गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह अपने फास्ट फूड की दुकान पर बैठे हुए थे तभी बदमाशों ने पेट में गोली मार दी. तीन की संख्या में बाइक से आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. आरिफ जमाल की हालत खराब है. उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

सिवान AIMIM जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या : उनकी हालत को देखते हुए सिवान सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पटना रेफर किया था. लेकिन पटना पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रहते ही आरिफ जमाल से फर्द बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं उनके गांव के लोग कुछ भी बताने से बच रहे हैं. आपको बता दें कि आरिफ जमाल काफी एक्टिव नेता थे. हाल में ही उन्होंने ने कुतुब छपरा मोड़ पर फ़ास्ट फ़ूड की दुकान खोली थी. जिसपर वह रोज की तरह बैठे थे, तभी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.


जिले में 3 दिन में आधा दर्जन गोलीबारी : जिले में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि पिछले तीन दिन से जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन गोलीबारी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. 20 दिसम्बर को वेस्टर्न यूनियन संचालक से डेढ़ लाख की लूट एवं गोलीबारी की. वहीं, बीते मंगलवार को महराजगंज में मोबाइल छीनकर गोली मारी गयी, जबकि तीसरी घटना सिवान ग्लास हाउस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. 22 तारीख को बिहार राज्य खाद्य निगम के कार्यालय पर टेंडर ठेकेदार के प्रतिनिधि पर गोलीबारी की गई. छठी घटना की बात करें तो बीती देर रात एमएम कालोनी में एक व्यक्ति के घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई.

वारदातों से थर्राया सिवान, कहां है पुलिस ? : लगातार हो रही गोलीबारी की घटना से पूरा सिवान थर्राया हुआ है. पुलिस सिवाय जांच का अमलीजामा पहनाने के अलावा कुछ भी नहीं कर रही है. शिकायतों को समय पर निस्तारण न किए जाने की वजह से भी वारदातें हो रही हैं. फिलहाल इस मामले में बदाशों ने आरिफ जमाल को गोली क्यों मारी इसकी छानबीन पुलिस कर रही है.

Last Updated : Dec 24, 2023, 6:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.