सिवान: बिहार के सिवान में हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 5 लाख की लूट को अंजाम दिया गया है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से सीएसपी सेंटर से कुछ ही कदम पहले दिनदहाड़े हथियार से लैस अपराधियों ने भय दिखाकर 5 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद मौके से सभी अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए हैं.
स्कूटी से ला रहा संचालक पैसा: कदम मोड़ पर स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा का सीएसपी सेंटर है जिस मार्केट के मालिक बृज भूषण सिंह है. उनका मार्केट से दो किलोमीटर दूर घर भी है। जहां सीएसपी संचालक के स्टाफ अभिषेक कुमार के द्वारा डेली वहीं से पैसा लाया जाता था. आज मंगलवार को जैसे ही वह मकान मालिक के घर से पैसा लेकर सीएसपी के लिए चला तो बाइक सवार सवार अपराधी आये और हथियार सटा कर पैसे से भरा बैग लूट कर फरार हो गए.
क्या कहती है पुलिस?: घटना को लेकर संचालक अभिषेक कुमार ने बताया कि स्कूटी से मकान मालिक के घर से पैसा लेकर सीएसपी पहुंचने वाला था ही तभी कुछ कदम पहले ही पहले से घात लगाए दो की संख्या में बाइक सवार अपराधी आये और हथियार सटा कर पैसे से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. बैग में कुल 5 लाख रुपये थे. इस पूरे मामले पर मुफ्फसिल थाना एएसआई जय श्री श्री ने बताया कि 5 लाख रुपये की लूट हुई है लेकिन स्टाफ के द्वारा कोई भी हल्ला नहीं किया गया नहीं तो कुछ लोग वहां इकट्ठा हो सकते थे. मामले की जांच की जा रही है.
"स्कूटी से मकान मालिक के घर से पैसा लेकर सीएसपी पहुंचने वाला था ही तभी कुछ कदम पहले ही पहले से घात लगाए दो की संख्या में बाइक सवार अपराधी आये और हथियार सटा कर पैसे से भरा बैग लूट कर फरार हो गए."-अभिषेक कुमार, सीएसपी संचालक
"5 लाख रुपये की लूट हुई है लेकिन स्टाफ के द्वारा कोई भी हल्ला नहीं किया गया नहीं तो कुछ लोग वहां इकट्ठा हो सकते थे. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा."-जय श्री श्री, एएसआई