सिवानः विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर भाकपा माले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिवान विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. इस दौरान भाकपा माले नेता धीरेंद्र झा ने ये भी कहा कि जनता इस बार नीतीश से खफा है और बिहार में महागठबंधन की नई सरकार फिर से बनेगी.
जनता चाहती है इस बार नई सरकार
धीरेंद्र झा ने कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन में सभी वामदलों की भागीदारी है. वामदलों को इस बार 29 सीट दिया गया है, जो बहुत खुशी की बात है. बिहार की जनता चाह रही थी कि इस बार बिहार में नई सरकार बने. एनडीए दलदल के समान हो गई है. जिसमें बीजेपी और जदयू एक दूसरे की टांग खींच रहे हैं और एलजेपी दोनों की टांग खींच रही है.
13 तारीख को होगा उम्मीदवारों का नॉमिनेशन
भाकपा माले को सिवान से तीन सीटें दी गई हैं. जिसमें दरौंधा, दरौली और जीरादेई शामिल है. धीरेंद्र झा ने बताया कि इन तीनों सीटों के लिए दो उम्मीदवार सत्यदेव राम और अमरनाथ यादव का नॉमिनेशन 13 तारीख को किया जाएगा. वहीं, अमरजीत कुशवाहा जेल में हैं, इसलिए उनके नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया की जा रही है. इस बार महागठबंधन भारी बहुमत से जीतेगी और भाकपा माले के प्रत्याशी भी भारी बहुमत से विजय होंगे.