सीवान: दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में भूमि विवाद में पहले से घात लगाए चचेरे भाई ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- बिट्टू के परिजनों से मिले सांसद सिग्रीवाल, कहा- बर्दाश्त नहीं होगी प्रशासन की शिथिलता
जमीन विवाद में जानलेवा हमला
जानकारी के अनुसार बगौरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद चल रहा था. इस दौरान रविवार को ईमामुद्दीन अंसारी के बेटे इरफान अंसारी किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहा था, तभी चचेरे भाई ने चाकू मार दी.
चचेरे भाई ने घात लगाकर किया वार
पहले से घात लगाए उसके चचेरे भाई गुड्डू अंसारी ने चाकू गोदकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. जिससे इरफान लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. परिजनों ने आनन फानन में घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने हालत की गंभीरता को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- सीवान : 2 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बसंतपुर थाना को किया गया सैनिटाइज
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घायल के परिजन नेसार अंसारी ने बताया कि आरोपी के साथ पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था. आज शादी समारोह में जाने के दौरान पहले से घात लगाए आरोपी ने सीने पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.