सिवान: जिले में तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया है. घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव के पास की है. सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला होमगार्ड और उसके पति दोनों की मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला 8 महीने की गर्भवती थी.
सड़क हादसे में मौत
बताया जाता है कि महिला होमगार्ड ज्योति कुमारी गर्भवती थी. अपने पति के साथ डॉक्टर से दिखाने महराजगंज गई थी. वापस मौलापुर लौटने के दौरान एक अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस घटना के बाद मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार भी सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. हालांकि कार सवार सभी लोग मौके से भाग गए.
डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप
घटना के बाद दोनों शवों को सिवान सदर अस्पताल लाया गया. परिजनों ने कोशिश की कि ज्योति के गर्भ में पल रहे 8 माह के बच्चे को बचाया जाए. लेकिन चिकित्सकों ने बच्चे को भी मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की कुव्यवस्था देख मृतक के परिजन भड़क गए. उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया. जानकारी के मुताबिक ज्योति कुमारी दरौंदा थाना में पोस्टेड थी जबकि उसका पति रमेश प्रसाद पोस्टमैन था.