सिवान: जिले के जदयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा के बड़े भाई के घर में गुरुवार को सीबीआई ने छापेमारी की. ये छापेमारी सुबह 10 बजे से शुरु की गई जो दोपहर 2 बजे खत्म हुई. वहीं इस छापेमारी के बारे में सीबीआई ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.
सीबीआई ने की छापेमारी
दरअसल, जदयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा के बड़े भाई वीरेंद्र सिंह कुशवाहा रेलवे के बड़े ठेकेदार हैं. उसके खिलाफ गबन के बहुत सारे शिकायत दर्ज हैं. इसकी जांच कई सालों से चल रही है. बताया गया है कि सीबीआई ने गुरुवार को वीरेंद्र सिंह कुशवाहा के घर छापेमारी की. इस छापेमारी में सीबीआई ने बहुत सारे कागजातों को कब्जे में लिया है.
'लाल कपड़े में बंधा है राज'
गौरतलब है कि इन कागजातों में गलत तरीके से खरीदे गए प्रॉपर्टी के कागजात भी शामिल हैं. हालांकि सीबीआई ने इस मामले में अभी कुछ भी कहने से मना कर दिया है. लेकिन बहुत सारे डॉक्यूमेंट लाल कपड़े में बांधकर वह अपने साथ ले गई है.