ETV Bharat / state

3 साल की बच्ची को खरीदा.. फिर मरे चूहे से डराकर पीटा, देखें VIDEO - सिवान क्राइम न्यूज

सिवान में 3 साल की मासूम बच्ची को खरीद कर (Crime In Siwan) उसे टॉर्चर किया जाता था. बताया जा रहा है कि सुरसती देवी नाम की महिला ने एक बच्ची को 15 हजार में खरीदा थी और उसके साथ बर्बरता करती थी. पड़ोसियों के विरोध के बाद ये घटना पुलिस को पता चली, जिसके बाद बच्ची को पुलिस ने बरामद कर लिया. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में 3 साल की मासूम बच्ची को खरीदने का मामला
सिवान में 3 साल की मासूम बच्ची को खरीदने का मामला
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 6:15 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में बच्ची को बेचने का मामला (Case Of Selling Girl Child In Siwan) सामने आया है. इतना ही नहीं उस बच्ची के साथ लगातार आमानवीय व्यवहार किया जाता था. मासूम को खाना नहीं दिया जाता था. खाने की बात तो छोड़िए पीने के पानी के लिए भी उसे तरसाया जाता था. मारपीट लगातार उसके साथ होती थी. कहते हैं कि मासूम छोटे बच्चे भगवान के रूप होते है. लेकिन इस बच्ची के साथ ज्यादातियों को देखकर आंख भर जाती है. मिली जानकारी के अनुसार 3 साल की बच्ची को 15 हजार रुपए में खरीद कर उसके साथ मारपीट किया जाता था. जिस महिला ने खरीदी थी, वो मरे चूहे से बच्ची को डराती थी और हमेशा उसके साथ मारपीट और बर्बरता करती थी. स्थानीय लोगों ने महिला के खिलाफ आवाज उठाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- #JeeneDo : 3 लाख में सौदा... 30 दिनों तक लगातार रेप... बाप-भाई ने बेच दिया... पीड़िता की कहानी सुन हर कोई हैरान

सिवान में 3 साल की बच्ची को बेचा : पूरा मामला हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी की है. बच्ची को खरीदने वाली महिला का नाम सुरसती है. यह घटना तब उजागर हुआ जब मासूम बच्ची को खरीदने वाली महिला के द्वारा बच्ची के साथ मारपीट किया जा रहा था. जिसको देख स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया और पुलिस को इसकी सूचना दी. सुरसती की पड़ोसी सुशीला देवी ने बताया की खरीदने वाली महिला बराबर बच्ची को मारती रहती है. मासूम बच्ची को घर के बाहर एक बोरा पर सुलाया जाता था और मारपीट किया जाता था. खाना-पीना भी देने मे मनमानी किया जाता था. जिसकी सूचना थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर को दिया गया. सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक हरिशंकर राय ने मासूम बच्ची को कब्जे मे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल चेकअप कराया. तत्पश्चात चाइल्ड वेलफेयर कमिटी सिवान के सदस्य वरीय उपसमाहर्ता प्रियंका कुमारी व अन्य कर्मी के द्वारा थाना पहुंच मासूम बच्ची को अपने साथ सिवान लेकर चली गई.

'एक डॉक्टर से उस बच्ची को 15 हजार रुपये में खरीदी हूं. वो डॉक्टर बच्चों की खरीद-बिक्री करता है. उससे छोटी बच्ची मांगी थी लेकिन उसके पास छोटी बच्ची नही थीं, इसलिए वो 3 वर्ष की बच्ची मुझे दे दिया.' - सुरसती, बच्ची को खरीदने वाली महिला

'जानकारी मिलने पर सिवान से 5 सदस्यी टीम हसनपुरा पहुंची और बच्ची का मेडिकल कराने के बाद उसे विशिष्ट दत्ता ग्रहण संस्थान में रखा गया है. इस मामलें में आरोपी डॉक्टर को खोजा जा रहा है, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.' - प्रियंका कुमारी, बाल कल्याण समिति की प्रभारी सह वरीय उपसमाहर्ता

सिवान: बिहार के सिवान में बच्ची को बेचने का मामला (Case Of Selling Girl Child In Siwan) सामने आया है. इतना ही नहीं उस बच्ची के साथ लगातार आमानवीय व्यवहार किया जाता था. मासूम को खाना नहीं दिया जाता था. खाने की बात तो छोड़िए पीने के पानी के लिए भी उसे तरसाया जाता था. मारपीट लगातार उसके साथ होती थी. कहते हैं कि मासूम छोटे बच्चे भगवान के रूप होते है. लेकिन इस बच्ची के साथ ज्यादातियों को देखकर आंख भर जाती है. मिली जानकारी के अनुसार 3 साल की बच्ची को 15 हजार रुपए में खरीद कर उसके साथ मारपीट किया जाता था. जिस महिला ने खरीदी थी, वो मरे चूहे से बच्ची को डराती थी और हमेशा उसके साथ मारपीट और बर्बरता करती थी. स्थानीय लोगों ने महिला के खिलाफ आवाज उठाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- #JeeneDo : 3 लाख में सौदा... 30 दिनों तक लगातार रेप... बाप-भाई ने बेच दिया... पीड़िता की कहानी सुन हर कोई हैरान

सिवान में 3 साल की बच्ची को बेचा : पूरा मामला हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी की है. बच्ची को खरीदने वाली महिला का नाम सुरसती है. यह घटना तब उजागर हुआ जब मासूम बच्ची को खरीदने वाली महिला के द्वारा बच्ची के साथ मारपीट किया जा रहा था. जिसको देख स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया और पुलिस को इसकी सूचना दी. सुरसती की पड़ोसी सुशीला देवी ने बताया की खरीदने वाली महिला बराबर बच्ची को मारती रहती है. मासूम बच्ची को घर के बाहर एक बोरा पर सुलाया जाता था और मारपीट किया जाता था. खाना-पीना भी देने मे मनमानी किया जाता था. जिसकी सूचना थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर को दिया गया. सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक हरिशंकर राय ने मासूम बच्ची को कब्जे मे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल चेकअप कराया. तत्पश्चात चाइल्ड वेलफेयर कमिटी सिवान के सदस्य वरीय उपसमाहर्ता प्रियंका कुमारी व अन्य कर्मी के द्वारा थाना पहुंच मासूम बच्ची को अपने साथ सिवान लेकर चली गई.

'एक डॉक्टर से उस बच्ची को 15 हजार रुपये में खरीदी हूं. वो डॉक्टर बच्चों की खरीद-बिक्री करता है. उससे छोटी बच्ची मांगी थी लेकिन उसके पास छोटी बच्ची नही थीं, इसलिए वो 3 वर्ष की बच्ची मुझे दे दिया.' - सुरसती, बच्ची को खरीदने वाली महिला

'जानकारी मिलने पर सिवान से 5 सदस्यी टीम हसनपुरा पहुंची और बच्ची का मेडिकल कराने के बाद उसे विशिष्ट दत्ता ग्रहण संस्थान में रखा गया है. इस मामलें में आरोपी डॉक्टर को खोजा जा रहा है, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.' - प्रियंका कुमारी, बाल कल्याण समिति की प्रभारी सह वरीय उपसमाहर्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.