कन्नौज/पटना: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सौरिख के 150 किलोमीटर पर सवारियों को दिल्ली से बिहार लेकर जा रही बस आगे चल रहे डंपर से टकरा (Bus Collided With Dumper In Kannauj) गई. हादसे में करीब नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को पीजीआई सैफई में भर्ती कराया. बस में करीब 35 सवारियां मौजूद थीं. घटना के बाद चालक डंपर को छोड़कर मौके से भाग निकला. मौके पर पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात शुरू कराया.
यह भी पढ़ें - अनियंत्रित ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, घटना में एक रेलवे कर्मी की मौत.. दर्जनों घायल
दिल्ली से एक बस करीब 35 सवारियों को लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे होकर बिहार के सिवान जा रही थी. जैसे ही बस सौरिख थाना क्षेत्र के 150 किलोमीटर कट के पास पहुंची. तभी आगे चल रहे डंपर से बस टकरा गई. टक्कर होते ही बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे में बस चालक नीरज पाल (35) निवासी सिवान, सुनील (35) बसंतपुर, बलराम (62) निवासी गोपालगंज, निभा (55) पत्नी बलराम, गुड़िया (45) पत्नी गुड्डू तिवारी, पप्पू (22) निवासी बसंतपुर, सतीश (22), जीनत खान (35) पत्नी इलाज उल शाह निवासी सिवान सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना पर पहुंची यूपीडा टीम ने आनन-फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सैफई के पीजीआई में भर्ती कराया. घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित हो गया. टक्कर के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला. टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात शुरू कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें - ड्राइवर पर हमले के दौरान बेकाबू ट्रक पलटा, वाहन मालिक की मौत, बाल-बाल बचा चालक
यह भी पढ़ें - पटना: वन विभाग की अनियंत्रित पिकअप वैन डिवाइडर से टकराई, 3 लोग हुए घायल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP