सिवान: बिहार के सिवान (Siwan) जिले में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन में बड़ा बम धमाका (Bomb Blast in Siwan) हुआ है. इस बम धमाके में बाप-बेटे जख्मी हुए हैं. धमाका इतना जोरदार था कि आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए. घटना के बाद चारों तरफ दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: बांका के बाद अब अररिया में बम धमाका, 2 जिंदा Bomb बरामद, 1 जख्मी
पिता पटना रेफर
घायलों की पहचान विनोद मांझी (Vinod Manjhi) और सत्यम के रूप में की गई है. सत्यम की उम्र महज 2 साल है. वह विनोद मांझी का बेटा बताया जा रहा है. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद विनोद को पटना रेफर कर दिया गया है. उसके बेटे का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है.
बाजार से घर लौट रहे थे घर
मिली जानकारी के अनुसार विनोद मांझी अपने दो वर्षीय बेटे के साथ बाजार से घर लौट रहे थे. इस दौरान गांव पहुंचते ही सगीर मियां नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें एक झोला पकड़ा दिया. वे कुछ समझते तब तक उसमें ब्लास्ट हो गया. इससे पिता और पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने घायल पिता-पुत्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें: पटना : बम फटने से युवक घायल, जांच में जुटी पुलिस