सिवान: बिहार के सिवान जिले में झपट्टा मार गिरोह (Jhapatta Maar Giroh In Siwan) का तांडव जारी है. आए दिन बाइक सवार अपारधी (Bike Rider Criminal in Siwan) दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला जिले के महाराजगंज का है. जंहा अनुमंडल कार्यालय के पास एक महिला से अपराधियों ने 49 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए. पीड़ित महिला की पहचान अनुमडंल के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदा गांव निवासी 65 वर्षीय शनिचरा देवी के रूप मे हुई है. पुलिस मामले में छानबीन शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - ट्रेन पकड़ने के लिए जैसे ही ऑटो से उतरी महिला, बैग छीनकर फरार हुए बाइक सवार अपराधी
बैंक से रुपये निकालकर जा रही थी घर: दरअसल पीड़िता अपने बेटे सुमन कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर महाराजगंज स्टेट बैक मे पैसा निकालने आई थी. पैसा निकालकर अपने घर लौट रही थी. जैसे ही बैंक से करीब 300 मिटर कि दूरी पर अनुमडंल कार्यालय के मेंन गेट के पास पहुंची तो एक अपाची बाइक पर सवार दो की संख्या मे अपराधियों ने उनके बाइक का ओवरटेक करके उन्हें रोका. महिला कुछ समझ पाती इतने मे एक अपराधी ने उनका पैसों से भरा बैग लेकर दूसरे बाइक सवार के साथ बैठकर फरार हो गया. पिड़ित महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए. घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत महाराजगंज थाने को दी.
अपराधियों ने दिनदहाड़े की छिनतई: आपको बता दें कि अपराधियों ने दिनदहाड़े महिला से पैसे छीनकर फरार हो गए. दरअसल महिला शनिचरा देवी बैंक से पैसा निकासी कर घर लौट रही थी, तभी बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एक महिला से 49 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए. यह घटना अनुमंडल कार्यालय से मात्र 300 मीटर की दूरी पर हुई है. घटना के बाद पीड़ित महिला ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई है.
"परिवार में शादी है. शादी में मुझे गहने खरीद कर देने थे. इसलिए महाराजगंज स्टेट बैंक मे पैसा निकासी करने के लिए बेटे के साथ आई थी, तभी यह घटना हुई. बैंक से निकलने के बाद ही अपराधी मेरे पीछे लग गये थे. जैसे ही अपराधियों को मौका मिला घटना को अंजाम दे दिया." :- पीड़िता