ETV Bharat / state

50 हजार का इनामी आफताब मियां गिरफ्तार, रईस खान पर जानलेवा हमले का आरोप - Bihar STF Arrested Most Wanted Aftab Mian From Madhya Pradesh

पुलिस ने मोस्ट वांटेड आफताब मियां को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार (Most Wanted Aftab Mian Arrested From Madhya Pradesh) कर लिया है. वह रईस खान पर AK 47 से हुए जानलेवा हमले में मुख्य आरोपी है. इसके साथ ही विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पढ़ें पूरी खबर..

50 हजार का इनामी आफताब
50 हजार का इनामी आफताब गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 2:30 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान (Former MLC candidate Rais Khan) पर AK 47 से जानलेवा हमला करने वाला मुख्य अभियुक्त आफताब मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी मध्यप्रदेश राज्य से हुई है. वह बीते कई दिनों से फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सरकार ने 50 हजार का इनाम रखा था. दरअसल, एमएलसी चुनाव के दिन रईस खान पर जानलेवा हमला हुआ था. इसी मामले में पुलिस को आरोपी की तलाश थी.

यह भी पढ़ें: सिवान में 4 और युवकों के मिले आतंकी कनेक्शन, बेताबी से ढूंढ रही NIA

मप्र में छीपा था आरोपी: पुलिस ने मोस्ट वांटेड आफताब मियां को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चांप गॉंव का निवासी है. पिछले कई दिनों से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह मध्यप्रदेश में छिपकर बैठा है. जिसके बाद एसआईटी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने उसे छापेमारी कर दबोच लिया. आफताब मियां पर कई अलग-अलग थानो में दर्जनों मामले दर्ज हैं. बावजूद उसने आत्मसमर्पण नहीं किया.

चार दिन पहले ईनाम घोषित: करीब चार दिन पहले ही सरकार ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये की घोषणा की थी. आफताब मियां उस वक्त ज्यादा चर्चा में आया, जब एमएलसी चुनाव के दिन रईस खान के ऊपर एक 47 से हमला हुआ था. उसमें मुख्य अभियुक्त के तौर पर उसका नाम सामने आया था. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. पुलिस को चकमा देने के लिए बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में छुपकर रहता था. जानकारी के अनुसार उसकी पेशी न्यायालय में होगी. उसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा.

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि पुलिस आफताब मियां को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है. इधर, आफताब मियां की गिरफ्तारी की खबर जिले में आग की तरह फैल गयी. ऐसे में कई तरह की चर्चा चल रही है. फिलहाल पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

सिवान: बिहार के सिवान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान (Former MLC candidate Rais Khan) पर AK 47 से जानलेवा हमला करने वाला मुख्य अभियुक्त आफताब मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी मध्यप्रदेश राज्य से हुई है. वह बीते कई दिनों से फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सरकार ने 50 हजार का इनाम रखा था. दरअसल, एमएलसी चुनाव के दिन रईस खान पर जानलेवा हमला हुआ था. इसी मामले में पुलिस को आरोपी की तलाश थी.

यह भी पढ़ें: सिवान में 4 और युवकों के मिले आतंकी कनेक्शन, बेताबी से ढूंढ रही NIA

मप्र में छीपा था आरोपी: पुलिस ने मोस्ट वांटेड आफताब मियां को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चांप गॉंव का निवासी है. पिछले कई दिनों से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह मध्यप्रदेश में छिपकर बैठा है. जिसके बाद एसआईटी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने उसे छापेमारी कर दबोच लिया. आफताब मियां पर कई अलग-अलग थानो में दर्जनों मामले दर्ज हैं. बावजूद उसने आत्मसमर्पण नहीं किया.

चार दिन पहले ईनाम घोषित: करीब चार दिन पहले ही सरकार ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये की घोषणा की थी. आफताब मियां उस वक्त ज्यादा चर्चा में आया, जब एमएलसी चुनाव के दिन रईस खान के ऊपर एक 47 से हमला हुआ था. उसमें मुख्य अभियुक्त के तौर पर उसका नाम सामने आया था. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. पुलिस को चकमा देने के लिए बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में छुपकर रहता था. जानकारी के अनुसार उसकी पेशी न्यायालय में होगी. उसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा.

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि पुलिस आफताब मियां को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है. इधर, आफताब मियां की गिरफ्तारी की खबर जिले में आग की तरह फैल गयी. ऐसे में कई तरह की चर्चा चल रही है. फिलहाल पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.