ETV Bharat / state

बंगाल पुलिस की सिवान में छापेमारी, अपहृत लड़की को किया सकुशल बरामद - Bengal police recover kidnapped girl

सिवान से बंगाल पुलिस ने अपहृत लड़की को बरामद (Bengal police recover kidnapped girl) किया है. घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के कटवार गांव की है. गांव में अचानक हुई बंगाल पुलिस की दबिश से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में बंगाल पुलिस की छापेमारी
सिवान में बंगाल पुलिस की छापेमारी
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 1:07 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र (Daronda police station in Siwan) के कटवार गांव में अचानक पहुंची बंगाल पुलिस से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कटवार थाना क्षेत्र का रहने वाला राहुल कुमार बंगाल से एक लड़की को लेकर आया था. जिसे लेकर लड़की के पिता ने बंगाल में अपहरण (Kidnapping in Bengal) की शिकायत थाने में दर्ज कराई. मामले में पश्चिम बंगाल की पुलिस लड़की की छापेमारी करते हुए सिवान पहुंची और लड़की को बरामद किया.

पढ़ें-सिवान में सेक्स रैकेट का खुलासा: गोरखपुर से लाई जातीं थी लड़कियां, अफसर भी लगाते थे हाजिरी


पिता ने कराई थी अपहरण की शिकायत दर्ज: बता दें कि पश्चिम बंगाल के रायगढ़ थाना के निवासी ने अपनी पुत्री. सुमित्रा बर्मन की अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर बंगाल पुलिस बिहार के दरौंदा थाना से सम्पर्क कर कटवार गांव में छापेमारी करने पहुंची. गांव से पुलिस ने अपह्रत लड़की को बरामद कर लिया है. वहीं लड़की को लेकर आने वाला लड़का फरार बताया जा रहा है.



बंगाल पुलिस को सौंपी गई लड़की: घटना की जानकारी देते हुए कैप्टन शहनवाज हुसैन ने बताया कि पश्चिम बंगाल के रायगढ़ से पुलिस की टीम अपहरण की सूचना पर रायगढ़ PSI साधना कुमारी के साथ आई थी. उनके साथ मिलकर दरौंदा थाना ने भी छापेमारी करते हुए लड़की को बरामद किया है. फिलहाल अपहृत लड़की को बंगाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

"पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम अपहरण की सूचना पर रायगढ़ PSI साधना कुमारी के साथ आई थी. उनके साथ मिलकर दरौंदा थाना ने भी छापेमारी करते हुए लड़की को बरामद किया. फिलहाल अपहृत लड़की को बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है."-कैप्टन शहनवाज हुसैन

पढ़ें-सिवान में प्रेमी-प्रेमिका की चाकू गोदकर हत्या, मर्डर के आरोप में लड़की का भाई गिरफ्तार

सिवान: बिहार के सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र (Daronda police station in Siwan) के कटवार गांव में अचानक पहुंची बंगाल पुलिस से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कटवार थाना क्षेत्र का रहने वाला राहुल कुमार बंगाल से एक लड़की को लेकर आया था. जिसे लेकर लड़की के पिता ने बंगाल में अपहरण (Kidnapping in Bengal) की शिकायत थाने में दर्ज कराई. मामले में पश्चिम बंगाल की पुलिस लड़की की छापेमारी करते हुए सिवान पहुंची और लड़की को बरामद किया.

पढ़ें-सिवान में सेक्स रैकेट का खुलासा: गोरखपुर से लाई जातीं थी लड़कियां, अफसर भी लगाते थे हाजिरी


पिता ने कराई थी अपहरण की शिकायत दर्ज: बता दें कि पश्चिम बंगाल के रायगढ़ थाना के निवासी ने अपनी पुत्री. सुमित्रा बर्मन की अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर बंगाल पुलिस बिहार के दरौंदा थाना से सम्पर्क कर कटवार गांव में छापेमारी करने पहुंची. गांव से पुलिस ने अपह्रत लड़की को बरामद कर लिया है. वहीं लड़की को लेकर आने वाला लड़का फरार बताया जा रहा है.



बंगाल पुलिस को सौंपी गई लड़की: घटना की जानकारी देते हुए कैप्टन शहनवाज हुसैन ने बताया कि पश्चिम बंगाल के रायगढ़ से पुलिस की टीम अपहरण की सूचना पर रायगढ़ PSI साधना कुमारी के साथ आई थी. उनके साथ मिलकर दरौंदा थाना ने भी छापेमारी करते हुए लड़की को बरामद किया है. फिलहाल अपहृत लड़की को बंगाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

"पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम अपहरण की सूचना पर रायगढ़ PSI साधना कुमारी के साथ आई थी. उनके साथ मिलकर दरौंदा थाना ने भी छापेमारी करते हुए लड़की को बरामद किया. फिलहाल अपहृत लड़की को बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है."-कैप्टन शहनवाज हुसैन

पढ़ें-सिवान में प्रेमी-प्रेमिका की चाकू गोदकर हत्या, मर्डर के आरोप में लड़की का भाई गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.