सिवान: 12 मई को सिवान लोकसभा में वोटिंग होगी. स्वस्थ लोकतंत्र के लिए लोग मतदान करेंगे. लेकिन, जिले के उबधी गांव में आज भी लोग दाहा नदी पर बने चचरी पुल से होकर रोजाना आवागमन करते हैं. आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव में एक छोटे से पुल का निर्माण नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पुल नहीं होने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हैं.
जान जोखिम में डाल करते हैं चचरी पुल पार
ग्रामीणों ने बताया कि सिसवन के उबधी में करीब 10 हजार की जनसंख्या में लोग रहते है. नदी पार करने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से चचरी पुल बनाया गया है. पुल पर चढ़कर नदी पार करने के दौरान लोगों को बहुत डर सताता रहता है. क्योंकि आवागमन करने के दौरान चचरी पुल जोर- जोर से हिलने लगता है. वहीं बरसात के दिनों में नदी पार करने का नाव ही एक मात्र सहारा होता है.
मामला संज्ञान में आते ही कराया जायेगा पुल निर्माण
स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि पुल नहीं होने के कारण बच्चों को पढ़ने के लिए जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में तो बच्चों को पढ़ने के लिए जाने में डर लगता रहता है. वहीं, सिवान के सांसद ने बताया कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आई है तो जल्द ही पुल का निर्माण कराया जायेगा ताकि लोगों को आने- जाने में परेशानी ना हो.