सीवान: जिले में बिहार दिवस के अवसर पर जागरूकता रथ निकाला गया. यह जागरूकता रथ कोरोना वैक्सीनेशन और सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धजन के जीवन प्रमाणीकरण और दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड से संबंधित कार्यों के लिए सामाज के लोगों को जागरुक करेगा.
बिहार दिवस को लेकर सिवान समाहरणालय, सभागार में ये वेबकास्टिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री संदेश लोगों को सुनाया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार दिवस के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि बिहार निरंतर प्रगति, समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा. बिहारवासी आपसी एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं धार्मिक सद्भाव बनाये रखेंगे. हम सब मिलकर बिहार को प्रगति की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे एवं बिहार के गौरव को बढ़ायेंगे.
ये भी पढ़ें: RJD ने पोस्टर के जरिए बोला सरकार पर हमला, बोले प्रवक्ता- बंगाल के बाद बिहार में भी पार्टी खेला कोरबे
बता दें कि बिहार प्रदेश की स्थापना के 109 वर्ष पूरे हुए हैं. इस मौके पर सोमवार को बिहार के लोग 'बिहार दिवस' मना रहे हैं. बिहार दिवस के इस मौके पर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को बधाई और शुभकामना दी है.