सिवानः बिहार के सिवान में सिधवल मोड़ पर एक अनियंत्रित ट्रक (Truck Hit In Police Bolero In Siwan) ने गश्ती पर लगे मुफस्सिल थाने के बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन में सवार एएसआई रमेश कुमार समेत कई होमगार्ड जवान (Home Guard jawans Injured In siwan) गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बीती रात करीब 12:30 बजे की है. घायलों का इलाज सिवान के सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः ट्रक ने बीडीओ के वाहन में मारा टक्कर, बाल बाल बचे अधिकारी
ड्यूटी पर तैनात थे पुलिसकर्मीः बीती रात जब मुफस्सिल थाने के ASI रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम सिधवल-जमसिकरी के तरफ गश्ती कर रही थी, उसी दौरान ये हादसा हुआ. एएसआई रमेश ने बताया कि वो लोग सिधवल मोड़ पर बोलेरो को खड़ी कर बैठे थे. तभी BR3G7121 नम्बर की ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बोलेरो में बैठे होमगार्ड के जवान अरविंद,अंकेश व सोनू और वो घायल हो गए. किसी तरह वो लोग बाल-बाल बचे लेकिन काफी चोट आईं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
"हमलोग सिधवल मोड़ पर बोलेरो को खड़ी कर बैठे थे. तभी BR3G7121 नम्बर की ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे हमलोग घायल हो गए. किसी तरह जान बची लेकिन काफी चोट आईं. सभी घायल जवानों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है"- रमेश कुमार, एएसआई
मौका देखकर ड्राईवर हुआ फरारः मुफ्फसिल थाना पुलिस की जीप में टक्कर मारने के बाद जब तक पुलिस गश्ती टीम किसी तरह गाड़ी से निकलने की कोशिश कर रही थी, तब तक मौका देख कर ड्राइवर फरार हो गया. वहीं ट्रक आरा जिले की बताया जा रहा है. जिसका नम्बर BR3G7121 है. हालांकि ट्रक खाली था, उस पर कुछ समान लोड नही था. कुछ लोग बता रहे है कि चालक नशे में था, जिसके कारण पुलिस टीम को धक्का मार दिया.