सिवान: आर्मी का जवान छुट्टी मनाने सिवान आया था लेकिन यहां उसके साथ दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल सरयू नदी में जवान नहाने गया था, लेकिन इसी दौरान दर्दनाक हादसा हुआ. नदी में पानी काफी गहरा था, आर्मी जवान गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- भागलपुर में पुलिस जवान की मौत: गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गयी अंतिम विदाई
सिवान में आर्मी जवान की डूबने से मौत: मामला गुठनी थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के खिरौली गांव निवासी अनीश कुमार जो आर्मी का जवान था, वह अपने चार-पांच दोस्तों के साथ ग्यासपुर गांव के नजदीक सरयू नदी में नहाने गया था. इस दौरान वो नदी के गहरे पानी में अंदर चला गया.
नहाने के दौरान हुआ हादसा: बैलेंस बिगड़ने के कारण देखते ही देखते आर्मी जवान डूब गया. उसके साथ गए दोस्तों ने काफी हो हल्ला मचाया. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद जाल फेंककर आर्मी के जवान को नदी से बाहर निकाला गया. आनन-फानन में लोग उसे अस्पताल ले गए.
छुट्टी बिताने घर आया था जवान: डॉक्टरों ने जांच के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया. आर्मी के जवान के रिश्तेदार व बलुआ गांव के मुखिया निवास कुमार ने बताया कि जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के खीरौली गांव निवासी आर्मी के जवान अनीश कुमार की नहाने के दरम्यान सरयू नदी में डूबने से मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि अनीश जम्मू कश्मीर में पोस्टेड था.
"गर्मी की छुट्टी बिताने अपने गांव 45 दिन की छुट्टी लेकर आया था. यहां काफी मौसम गर्म होने की वजह से रोजाना अपने 4-5 दोस्तों के साथ नहाने सरयू नदी में जाता था. रोज की तरह आज भी सरयू नदी में नहाने गया लेकिन काफी अंदर पानी में चला गया. उसे तैरना नहीं आता था, जिसके कारण डूबकर आर्मी जवान की मौत हो गयी."- निवास कुमार, आर्मी जवान के रिश्तेदार
पुलिस कर रही जांच: मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.