ETV Bharat / state

सिवान के अभिषेक पांडेय बने लेफ्टिनेंट, दादा, पापा और चाचा के बाद वर्दी पहन परंपरा को बढ़ाया आगे - etv news in hindi

बिहार के सिवान के एक परिवार की तीन पीढ़ियों ने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया है. दादा, पापा, चाचा के बाद अब अभिषेक भी सेना में शामिल हो गए हैं. देहरादून में हुए पासिंग आउट परेड में 425 जेंटलमैन कैडेट्स पास हुए. सिवान के अभिषेक पांडेय (Abhishek Pandey Of Siwan) भी इस परेड में शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर..

Siwan Family Third Generation In Army
Siwan Family Third Generation In Army
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 4:06 PM IST

सिवान: जिले के अभिषेक पांडेय भी देहरादून इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) से पास आउट (IMA Passing Out Parade) हो गये हैं. अभिषेक पांडेय के सेना में अधिकारी बनने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. अभिषेक पांडे की तीन पढ़ियां (Siwan Family Third Generation In Army) फौज के नाम अपना जीवन कर चुकी है. उनके पिता, दादा, और चाचा सैनिक हैं. अब पांडेय परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देश सेवा की राह पर अभिषेक भी निकल पड़े हैं.

यह भी पढ़ें- IMA Passing Out Parade: सेना को मिले 319 जांबाज अफसर, राष्ट्रपति ने जनरल रावत को किया याद

आईएमए से पास आउट होकर मैरवा थाना इलाके के लंगड़पुरा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय अभिषेक पांडेय भी अपनी खानदानी राष्ट्र सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाने निकल पड़े हैं. आईएमए जैंटलमैन कैडेट का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना में बतौर लेफ्टिनेंट बने सिवान निवासी अभिषेक पांडेय का पूरा कुटुंब फौजियों से भरा है. उनके पिता, दादा एक सैनिक हैं. राष्ट्र सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अभिषेक भी अब सेना में अधिकारी बनकर अपने फौजियों वाले परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाने की बात कह रहे हैं.

दादा, पापा के बाद अभिषेक भी सेना में शामिल

यह भी पढ़ें- बिहार को मिले 1605 दारोगा, पुलिस अकादमी राजगीर में हुआ पासिंग आउट परेड

लेफ्टिनेंट अभिषेक पांडेय का परिवार शुरू से ही देश की सेवा में लगा रहा है. अभिषेक के दादा शिवजी पांडेय भारतीय सेना में सुबेदार रहे हैं. वही उनके पिता अजय पांडेय भी सेना में अपनी सेवा देते हुए हवालदार के पद से रिटायर्ड हुए हैं,जबकि उनके चाचा अनिल पांडेय अभी सेना में हवालदार के पद पर तैनात हैं. अभिषेक एक भाई और एक बहन है. उनकी बहन इंदौर में लॉ की पढ़ाई करती है.

यह भी पढ़ें- गयाः ऑफिसर ट्रेनिग एकेडमी में 18वीं पासिंग आउट परेड, सेना को मिले 22 जांबाज अफसर

अभिषेक पांडे की शिक्षा दीक्षा अजमेर से हुई है. मिलिट्री स्कूल अजमेर से उन्होंने अपनी पढ़ाई की है. वहीं लेफ्टिनेंट बनकर घर लौटने पर पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है. परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाने के बाद घर पहुंचे अभिषेक का भव्य स्वागत किया गया. दरअसल सेना की वर्दी पहने हुए अभिषेक देहरादून से सिवान के मैरवा के लंगड़पुरा गांव स्थित अपने पैतृक घर पहुंचे थे. वर्दी में अपने लाल को देखकर पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा. इलाके के लोग भी अभिषेक से मिलने और बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचने लगे. सभी को अभिषेक पर गर्व है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

सिवान: जिले के अभिषेक पांडेय भी देहरादून इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) से पास आउट (IMA Passing Out Parade) हो गये हैं. अभिषेक पांडेय के सेना में अधिकारी बनने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. अभिषेक पांडे की तीन पढ़ियां (Siwan Family Third Generation In Army) फौज के नाम अपना जीवन कर चुकी है. उनके पिता, दादा, और चाचा सैनिक हैं. अब पांडेय परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देश सेवा की राह पर अभिषेक भी निकल पड़े हैं.

यह भी पढ़ें- IMA Passing Out Parade: सेना को मिले 319 जांबाज अफसर, राष्ट्रपति ने जनरल रावत को किया याद

आईएमए से पास आउट होकर मैरवा थाना इलाके के लंगड़पुरा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय अभिषेक पांडेय भी अपनी खानदानी राष्ट्र सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाने निकल पड़े हैं. आईएमए जैंटलमैन कैडेट का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना में बतौर लेफ्टिनेंट बने सिवान निवासी अभिषेक पांडेय का पूरा कुटुंब फौजियों से भरा है. उनके पिता, दादा एक सैनिक हैं. राष्ट्र सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अभिषेक भी अब सेना में अधिकारी बनकर अपने फौजियों वाले परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाने की बात कह रहे हैं.

दादा, पापा के बाद अभिषेक भी सेना में शामिल

यह भी पढ़ें- बिहार को मिले 1605 दारोगा, पुलिस अकादमी राजगीर में हुआ पासिंग आउट परेड

लेफ्टिनेंट अभिषेक पांडेय का परिवार शुरू से ही देश की सेवा में लगा रहा है. अभिषेक के दादा शिवजी पांडेय भारतीय सेना में सुबेदार रहे हैं. वही उनके पिता अजय पांडेय भी सेना में अपनी सेवा देते हुए हवालदार के पद से रिटायर्ड हुए हैं,जबकि उनके चाचा अनिल पांडेय अभी सेना में हवालदार के पद पर तैनात हैं. अभिषेक एक भाई और एक बहन है. उनकी बहन इंदौर में लॉ की पढ़ाई करती है.

यह भी पढ़ें- गयाः ऑफिसर ट्रेनिग एकेडमी में 18वीं पासिंग आउट परेड, सेना को मिले 22 जांबाज अफसर

अभिषेक पांडे की शिक्षा दीक्षा अजमेर से हुई है. मिलिट्री स्कूल अजमेर से उन्होंने अपनी पढ़ाई की है. वहीं लेफ्टिनेंट बनकर घर लौटने पर पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है. परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाने के बाद घर पहुंचे अभिषेक का भव्य स्वागत किया गया. दरअसल सेना की वर्दी पहने हुए अभिषेक देहरादून से सिवान के मैरवा के लंगड़पुरा गांव स्थित अपने पैतृक घर पहुंचे थे. वर्दी में अपने लाल को देखकर पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा. इलाके के लोग भी अभिषेक से मिलने और बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचने लगे. सभी को अभिषेक पर गर्व है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.