ETV Bharat / state

सिवान जेल में गूंजे छठी मइया के गीत, 29 कैदियों ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य - Siwan Mandalkara

सिवान के लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया. सीवान के जेल में बंद मुस्लिम महिला के साथ तकरीबन 29 कैदियों ने छठ (29 prisoners observe Chhath fast in Siwan Jail) व्रत किया. हत्या के मामले में बंद कैदी रूखसाना ने भी छठ किया. जेल अधीक्षक ने बताया कि छठ पर्व करने के लिए पूजा की सभी सामग्री जेल प्रशासन द्वारा व्यवस्था किया गया था. पढ़ें पूरी खबर...

सीवान के जेल में  महापर्व छठ
सीवान के जेल में महापर्व छठ
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 6:10 PM IST

सिवान: लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया. इस पर्व की महिमा ऐसी है कि आम से खास लोग भी इसे मनाते हैं. साथ ही साथ जेल में बंंद कैदी भी इस पर्व को करने से पीछे नहीं हटते. सीवान के मंडलकारा (Siwan Mandalkara)में बंद मुस्लिम महिला के साथ तकरीबन 29 कैदियों ने छठ व्रत (29 prisoners observe Chhath fast in Siwan Jail) किया. पिछले साल भी हत्या के मामले में बंद कैदी रूखसाना ने छठ किया था. जेल अधीक्षक ने बताया कि 21 महिला व 8 पुरुष ने जेल में बंद कैदियों ने छठ व्रत किया था.जिसमे एक मुस्लिम महिला भी शामिल है. छठ पर्व करने के लिए पूजा की सभी सामग्री जेल प्रशासन द्वारा व्यवस्था किया गया था.

ये भी पढ़ें : बिहार की कई जेलों में छठ की धूम, जानिए कहां पर कितने कैदी कर रहे हैं महापर्व



जेल में बना था तालाबनुमा घाट : जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि जेल के भीतर छठ पूजा को लेकर जेल प्रशासन द्वारा पूजा से लेकर वस्त्र तक छठ व्रतियों के लिए मुहैया कराया गया था.वहीं एक तालाबनुमा खुदाई करा कर घाट टाइप का बनाया गया था, ताकि किसी भी बंदी छठव्रतियों को अर्ध्य देने में परेशानी न हो. वहीं जेल अधीक्षक ने यह भी बताया कि जो-जो छठव्रतियों की जरूरत होती है उसे जेल प्रशासन के द्वारा किया गया था.



मुस्लिम छठव्रती 7 साल से कर रही छठ : हत्या मामले में जेल में बंद मुस्लिम महिला कैदी रूखसाना पिछले 7 वर्षों से सिवान जेल में रहते हुए छठ कर रही है. उसकी कुछ मन्नत थी जो पूरी हुई.उसके बाद से रूखसाना ने छठ पर्व करना शुरू कर दिया. जेल अधीक्षक ने बताया कि हत्या के मामले में रूखसाना बंद है. हालांकि जेल प्रशासन द्वारा जेल के भीतर ही घाट बना कर पूरे उस कैम्पस को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: जेल में गूंजे छठी मइया के गीत, 220 कैदियों ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य

सिवान: लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया. इस पर्व की महिमा ऐसी है कि आम से खास लोग भी इसे मनाते हैं. साथ ही साथ जेल में बंंद कैदी भी इस पर्व को करने से पीछे नहीं हटते. सीवान के मंडलकारा (Siwan Mandalkara)में बंद मुस्लिम महिला के साथ तकरीबन 29 कैदियों ने छठ व्रत (29 prisoners observe Chhath fast in Siwan Jail) किया. पिछले साल भी हत्या के मामले में बंद कैदी रूखसाना ने छठ किया था. जेल अधीक्षक ने बताया कि 21 महिला व 8 पुरुष ने जेल में बंद कैदियों ने छठ व्रत किया था.जिसमे एक मुस्लिम महिला भी शामिल है. छठ पर्व करने के लिए पूजा की सभी सामग्री जेल प्रशासन द्वारा व्यवस्था किया गया था.

ये भी पढ़ें : बिहार की कई जेलों में छठ की धूम, जानिए कहां पर कितने कैदी कर रहे हैं महापर्व



जेल में बना था तालाबनुमा घाट : जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि जेल के भीतर छठ पूजा को लेकर जेल प्रशासन द्वारा पूजा से लेकर वस्त्र तक छठ व्रतियों के लिए मुहैया कराया गया था.वहीं एक तालाबनुमा खुदाई करा कर घाट टाइप का बनाया गया था, ताकि किसी भी बंदी छठव्रतियों को अर्ध्य देने में परेशानी न हो. वहीं जेल अधीक्षक ने यह भी बताया कि जो-जो छठव्रतियों की जरूरत होती है उसे जेल प्रशासन के द्वारा किया गया था.



मुस्लिम छठव्रती 7 साल से कर रही छठ : हत्या मामले में जेल में बंद मुस्लिम महिला कैदी रूखसाना पिछले 7 वर्षों से सिवान जेल में रहते हुए छठ कर रही है. उसकी कुछ मन्नत थी जो पूरी हुई.उसके बाद से रूखसाना ने छठ पर्व करना शुरू कर दिया. जेल अधीक्षक ने बताया कि हत्या के मामले में रूखसाना बंद है. हालांकि जेल प्रशासन द्वारा जेल के भीतर ही घाट बना कर पूरे उस कैम्पस को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: जेल में गूंजे छठी मइया के गीत, 220 कैदियों ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.