सिवान: बिहार का सिवान जिला कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है, जिसके बाद इस इलाके के लोगों को चिंता सताने लगी थी. लेकिन इसी बीच अब राहत की खबर है. यहां के 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 22 की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
सिवान सीएस डॉक्टर यदुवंश कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी दी. सीएस ने बताया कि 29 में से 22 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 7 अन्य की जांच 3 दिनों में हो जाएगी. संभवत: उनकी भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आएगी. सीएस ने बताया कि अभी सिवान पिंक जोन में है. सीएस ने बताया कि इन सबका सारा श्रेय लॉकडाउन को जाता है और इसमें मीडिया का भी काफी सहयोग रहा है. समपर्ण भावना से हमारे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने काम किया. वे सभी प्रशंसा के पात्र हैं.
गौरतलब है कि, सीवान में कोरोना के कुल 29 पॉजिटिव मरीज मिले. जिससे सीवान समेत राज्य सरकार सकते में आ गई है. जहां-जहां कोरोना संक्रमित पाए गए. उस क्षेत्र के आसपास के 3 किलोमीटर तक के गांवों को सील कर दिया गया. एनडीआरएफ की टीम संक्रमित गांवों में जाकर लोगों को जागरूक और गांव को सेनेटाइज कर रही थी.