सिवान: ऐसा लगता है कि सिवान में अपराधियों के बीच से पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. बढ़ती लूट की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है. मामला नगर थाना इलाके के छपरा रोड (राजेंद्र पथ) का है. सोमवार की दोपहर में बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप महाराणा हीरो बाइक शो रूम के मैनेजर से लूटपाट की गई. वहीं पंजाब नेशनल बैंक के समीप भी लूट की घटना को अंजाम दिया गया.
पढ़ें- सिवान में इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे बदमाश
सिवान में लूट की दो बड़ी घटनाएं: बाइक शो-रूम के मैनेजर सत्येन्द्र वर्मा से 6 की संख्या में बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के बल लूट की. मैनेजर के पास बैग में करीब 22 लाख कैश था जिसे अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया. वहीं पंजाब नेशनल बैंक के समीप भी पंकज कुमार सिंह से 46 हजार की लूट पिस्टल के बल पर कर ली गई है. इस घटना के बाद नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए हैं.
पॉश इलाके में दिनदहाड़े लूट: बता दें कि जिस इलाके में दोनों घटनाएं घटी हैं, वह शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका माना जाता है. महाराणा हीरो के मैनेजर सत्येन्द्र श्रीवास्तव से 22 लाख कैश की लूट उस वक्त हुई है जब वह अपने महाराणा एजेंसी से बैग में करीब 22 लाख कैश लेकर घर की ओर जा रहे थे. तभी बदमाशो ने बैंक ऑफ बड़ौदा के पास उनपर पिस्टल तान दी और बैग लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने की नाकेबंदी: वही दूसरी घटना शहर के ही पंजाब नेशनल बैंक (ललन कम्प्लेक्स) की है. जब मुफस्सिल थाना इलाके के कुर्मी हाता के रहने वाले पंकज सिंह करीब 46 हजार बैंक से निकाल कर बाहर आ रहे थे, तभी पिस्टल का भय दिखा कर बदमाशो ने इनसे भी पैसे लूट लिए. अभी नए नगर के थानाध्यक्ष सुदर्शन राम को पदभार संभाले एक सप्ताह भी नहीं हुआ है लेकिन बदमाशो ने उन्हें चुनौती मिलने लगी है.
"मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द इसमें गिरफ्तारी कर ली जाएगी. कई इलाकों में बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की जा चुकी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं."- सुदर्शन राम,थानाध्यक्ष