सिवान: सदर प्रखंड क्षेत्र के खालिसपुर गांव में विद्युत बकायेदारों के खिलाफ सघन जांच एवं छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी विद्युत विभाग के जेई (ग्रामीण) विनोद कुमार, कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार, सहायक विद्युत अभियंता प्रशांत कुमार जयसवाल के नेतृत्व में किया गया. जिसमें 18 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काटा गया.
पढ़ें: सिवान: नगर परिषद कर रहा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी, चला रहा जागरूकता अभियान
बकायेदारों को दिया आरसीडीसी रसीद
कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि लंबे समय से विद्युत शुल्क नहीं जमा करने वाले 18 बकायेदारों का कनेक्शन विच्छेदित कर दिया गया. इसके साथ ही बकायेदारों को बकाया विद्युत शुल्क जमा करने के साथ ही आरसीडीसी रसीद भी कटाने का निर्देश भी दिया.
बिजली चोरी पर होगी एफआईआर दर्ज
विद्युत अभियंता प्रशांत कुमार जायसवाल ने कहा कि बिना राशि जमा किये कोई उपभोक्ता बिजली जलाते पाया गया तो उस पर बिजली चोरी कर जलाने का प्राथमिकी दर्ज करवाया जाएगा.