सिवान: बिहार में डेंगू के बढ़ते मरीज को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में सिवान में डेंगू कंफर्मेशन जांच में आधा दर्जन नए मरीज पाए गए. अब जिले में डेंगू मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 131 तक पहुंच गई है. दरअसल पिछले एक माह से लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. जिनकी संख्या धीरे-धीरे ही सही लेकिन बढ़ती चली जा रही है.
डेंगू से हुई अबतक एक मौत: सोमवार को डेंगू कंफर्मेशन जांच में 6 डेंगू के नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती चली जा रही है. जिसे देखकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. इसकी संख्या 131 तक पहुंच गई है. वहीं सरकारी आंकड़ों की अगर बात करें तो डेंगू से अब तक एक महिला की मौत भी हो चुकी है.
डेंगू जांच हुई तेज: आपको बता दें कि डेंगू जिले में धीरे-धीरे अपना पांव पसार रहा है. यही वजह है कि कुछ लोग जो सही भी हो रहे हैं फिर कई नए मरीज भी मिलते जा रहे है. बता दें कि 6 नए डेंगू मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा गई है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार हर वार्ड, मोहल्ले, एवं ग्रामीण इलाकों में फॉगिंग कराई जा रही है .
डेंगू से बचाव के लिए कैंप: सोमवार को डेंगू मरीज कंफर्मेशन जांच का आयोजन किया गया. जहां गोरिया कोठी प्रखंड भगवानपुर हाट प्रखंड में डेंगू कंफर्मेशन जांच की गई. जिसमें आधा दर्जन नए मरीज मिले हैं. वहीं जिला मलेरिया विभाग डेंगू से बचाव के लिए कैंप लगाकर लोगों को जागरुक भी कर रहा है ताकि इसे और बढ़ने से रोका जा सके.