सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Sitamarhi) हैं. जिले में अपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि जिला पुलिस के द्वारा लगातार अपराधियों पर नकेल कसा जा रहा है. इसके बावजूद क्रिमनल अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा घटना में पुनौरा थाना क्षेत्र के मनियारी पेट्रोल पंप के नजदीक खेत में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें- हथियार के साथ अपराध की योजना बना रहे 2 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस को कई मामलों में थी इनकी तलाश
घटना की जानकारी मिलते ही अनुसंधान प्रभारी रामजी राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल (Sitamarhi Sadar Hospital) भेज दिया है. पुलिस अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं कर पाई है. हत्या कर शव को फेंके जाने या दुर्घटना में मौत हुई या युवक ने आत्महत्या की है. सभी एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है. दारोगा रामजी राय ने कहा कि हत्या हुई है या युवक ने आत्महत्या की है, इसकी जांच जल्दी कर ली जाएगी. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि कुछ दिन पहले जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के अगोशी घाट शिव मंदिर के पास से पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, चाकू और दो मोबाइल बरामद (Criminals Arrested In sitamarhi With Weapons) किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ्तारी की थी.
ये भी पढ़ें- पत्नी ने 'आमलेट' बनाने से किया इंकार तो पति ने हत्या कर डेड बॉडी को छत के हुक से लटकाया
ये भी पढ़ें- डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, पिकअप पलटने से एक युवक की दबकर मौत
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP