ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में युवा कांग्रेस के नेताओं ने प्रभारी मंत्री जमा खान का फूंका पुतला - Youth Congress leader Shams Shahnawaz

सीतामढ़ी में युवा कांग्रेस के नेताओं ने मदरसा शिक्षकों के 28 माह से वेतन नहीं दिए जाने से नाराज होकर जिले के प्रभारी मंत्री जमा खान (Minister Jama Khan) का पुतला दहन कर आक्रोश जताया. इस दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की. पढ़ें पूरी खबर.

युवा कांग्रेस के नेता ने जमा खान का फूंका पुतला
युवा कांग्रेस के नेता ने जमा खान का फूंका पुतला
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 6:46 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं में भारी अनियमितता, जिले के सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार और मदरसा शिक्षकों को 28 माह से वेतन नहीं दिए जाने से नाराज युवा कांग्रेस (Youth Congress) के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज (Youth Congress Leader Shams Shahnawaz) के नेतृत्व में स्थानीय मेहसौल चौक पर अल्पसंख्यक मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री जमा खान (Minority Minister Jama Khan) का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में मंत्री के सामने विधायकों का हंगामा, बोले- बाढ़ की रिपोर्ट घर बैठकर की गई तैयार

इस मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता और सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि नीतीश सरकार (Nitish Government) की कुव्यवस्था और जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त है. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध और अफसरशाही बेलगाम है लेकिन व्यवस्था को दुरुस्त करने की बजाए सत्तारूढ़ दल के मंत्री और नेता प्रदेश की बर्बादी का जश्न मना रहे हैं.

युवा कांग्रेस ने मंत्री जमा खान का फूंका पुतला

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 609 कोटि के मदरसा के शिक्षकों को 28 माह से वेतन नहीं मिला है. जिससे अधिकांश शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्री का आश्वासन भी जुमला साबित हुआ है. जिले के चार मदरसा शिक्षकों की मौत आर्थिक तंगी की वजह से हो चुकी है. युवा नेता ने सरकार को घेरते हुए कहा कि आखिर मदरसा बोर्ड कितने शिक्षकों की बलि लेगा.

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. शम्स ने कहा कि मेहसौल आरओबी के निर्माण में हो रही देरी और ट्रैफिक जाम की समस्या जिलेवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं में लूट-खसोट से आमजन बेहाल है. सफाई के मानक में जिला फिसड्डी साबित हुआ है लेकिन प्रभारी मंत्री जनसमस्याओं के समाधान की बजाए जदयू के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं.

ये भी पढ़ें:बिरसा मुंडा की 146वीं जयंती: मंत्री जमा खान बोले- कम उम्र में ही आदिवासी उत्थान के लिए दिया बलिदान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं में भारी अनियमितता, जिले के सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार और मदरसा शिक्षकों को 28 माह से वेतन नहीं दिए जाने से नाराज युवा कांग्रेस (Youth Congress) के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज (Youth Congress Leader Shams Shahnawaz) के नेतृत्व में स्थानीय मेहसौल चौक पर अल्पसंख्यक मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री जमा खान (Minority Minister Jama Khan) का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में मंत्री के सामने विधायकों का हंगामा, बोले- बाढ़ की रिपोर्ट घर बैठकर की गई तैयार

इस मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता और सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि नीतीश सरकार (Nitish Government) की कुव्यवस्था और जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त है. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अपराध और अफसरशाही बेलगाम है लेकिन व्यवस्था को दुरुस्त करने की बजाए सत्तारूढ़ दल के मंत्री और नेता प्रदेश की बर्बादी का जश्न मना रहे हैं.

युवा कांग्रेस ने मंत्री जमा खान का फूंका पुतला

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 609 कोटि के मदरसा के शिक्षकों को 28 माह से वेतन नहीं मिला है. जिससे अधिकांश शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्री का आश्वासन भी जुमला साबित हुआ है. जिले के चार मदरसा शिक्षकों की मौत आर्थिक तंगी की वजह से हो चुकी है. युवा नेता ने सरकार को घेरते हुए कहा कि आखिर मदरसा बोर्ड कितने शिक्षकों की बलि लेगा.

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. शम्स ने कहा कि मेहसौल आरओबी के निर्माण में हो रही देरी और ट्रैफिक जाम की समस्या जिलेवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं में लूट-खसोट से आमजन बेहाल है. सफाई के मानक में जिला फिसड्डी साबित हुआ है लेकिन प्रभारी मंत्री जनसमस्याओं के समाधान की बजाए जदयू के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं.

ये भी पढ़ें:बिरसा मुंडा की 146वीं जयंती: मंत्री जमा खान बोले- कम उम्र में ही आदिवासी उत्थान के लिए दिया बलिदान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.