ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में पुलिस की 'बर्बरता': युवा कांग्रेस ने कहा- बेकसूरों पर पुलिसिया कार्रवाई नहीं होगी बर्दाश्त

सीतामढ़ी जिले में पुलिस की बर्बरता ( Police Brutality case in Sitamarhi ) मामले में कांग्रेस ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि बेकसूरों पर पुलिसिया कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सीतामढ़ी में युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
सीतामढ़ी में युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 5:13 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण के मतदान के बाद 29 नवंबर की रात सीतामढ़ी के परिहार प्रखंड के कन्हवा में पुलिस कर्मियों द्वारा घर में घुसकर पिटाई का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. सीतामढ़ी में पुलिस की बर्बरता ( Sitamarhi Police Action ) के बाद विपक्षी पार्टियां राजद और कांग्रेस इसको लेकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इधर पीड़ितों से मिलने रविवार को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता सह युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल कन्हवा गांव पहुंचा और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- VIDEO : सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस फायरिंग का वीडियो वायरल

मौके पर ग्रामीणों ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि वोटिंग के दौरान पुलिस ने पहले तो जबरन दौड़ा-दौड़ा कर आमलोगों को पीटा और फिर उल्टा ग्रमाीणों पर मुकदमा दर्ज कर दिया. जिसमें 60 लोगों को नामजद और 200 से 500 लोगों पर अज्ञात मुकदमा दर्ज किया गया है. 29 नवंबर की रात करीब एक बजे सात-आठ गाड़ियों में भरकर पुलिस गांव में घुसी और दर्जनों बेकसूर लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद से पूरा गांव खाली हो गया है. लोग डर से गांव छोड़ कर भाग गए हैं.

'बेकसूरों पर पुलिसिया कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पीड़ित परिवारों को बिहार लीगल नेटवर्क की मदद से निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. ग्रामीण बगैर किसी डर के अपने घरों में रहें. गृह सचिव चैतन्य प्रसाद ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बेकसूरों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.' -शम्स शाहनवाज, जिलाध्यक्ष, युवा कांग्रेस

बिहार लीगल नेटवर्क के लीगल फेल्लो वरिष्ठ अधिवक्ता सेराज अहमद ने कहा कि कानून की मदद से पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार नील, मुश्ताक सरवर, जमशेद रूहुल्लाह अधिवक्ता, मो. नौशाद और मनीष तिवारी शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल पूरे घटनाक्रम पर रिपोर्ट कांग्रेस नेतृत्व के अलावा बिहार के महामहिम राज्यपाल महोदय और गृह सचिव को सौंपेगा. बता दें कि परिहार के कन्हवा में पुलिस की बर्बरता के खिलाफ लगातार दोषी पुलिसकर्मियों पर विपक्षी दल कार्रवाई की मांग कर रहा है.

बता दें कि बीते सोमवार को परिहार प्रखंड में मतदान के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया था. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भी पुलिस की गाड़ी पर पथराव चालू कर दिया था. जिसमें हेड क्वार्टर डीएसपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि इस मामले में पुलिस एक दो लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई थी. लेकिन इसके बाद भी मंगलवार की देर रात पूछताछ करने गई पुलिस कई लोगों के घरों में घुसकर बर्बरता पूर्ण रवैया अपनायी थी.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में घर में घुसकर पुलिस ने की तोड़फोड़, कई लोग गांव छोड़कर भागे

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीतामढ़ीः बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण के मतदान के बाद 29 नवंबर की रात सीतामढ़ी के परिहार प्रखंड के कन्हवा में पुलिस कर्मियों द्वारा घर में घुसकर पिटाई का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. सीतामढ़ी में पुलिस की बर्बरता ( Sitamarhi Police Action ) के बाद विपक्षी पार्टियां राजद और कांग्रेस इसको लेकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इधर पीड़ितों से मिलने रविवार को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता सह युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल कन्हवा गांव पहुंचा और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- VIDEO : सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस फायरिंग का वीडियो वायरल

मौके पर ग्रामीणों ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि वोटिंग के दौरान पुलिस ने पहले तो जबरन दौड़ा-दौड़ा कर आमलोगों को पीटा और फिर उल्टा ग्रमाीणों पर मुकदमा दर्ज कर दिया. जिसमें 60 लोगों को नामजद और 200 से 500 लोगों पर अज्ञात मुकदमा दर्ज किया गया है. 29 नवंबर की रात करीब एक बजे सात-आठ गाड़ियों में भरकर पुलिस गांव में घुसी और दर्जनों बेकसूर लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद से पूरा गांव खाली हो गया है. लोग डर से गांव छोड़ कर भाग गए हैं.

'बेकसूरों पर पुलिसिया कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पीड़ित परिवारों को बिहार लीगल नेटवर्क की मदद से निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. ग्रामीण बगैर किसी डर के अपने घरों में रहें. गृह सचिव चैतन्य प्रसाद ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बेकसूरों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.' -शम्स शाहनवाज, जिलाध्यक्ष, युवा कांग्रेस

बिहार लीगल नेटवर्क के लीगल फेल्लो वरिष्ठ अधिवक्ता सेराज अहमद ने कहा कि कानून की मदद से पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार नील, मुश्ताक सरवर, जमशेद रूहुल्लाह अधिवक्ता, मो. नौशाद और मनीष तिवारी शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल पूरे घटनाक्रम पर रिपोर्ट कांग्रेस नेतृत्व के अलावा बिहार के महामहिम राज्यपाल महोदय और गृह सचिव को सौंपेगा. बता दें कि परिहार के कन्हवा में पुलिस की बर्बरता के खिलाफ लगातार दोषी पुलिसकर्मियों पर विपक्षी दल कार्रवाई की मांग कर रहा है.

बता दें कि बीते सोमवार को परिहार प्रखंड में मतदान के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया था. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भी पुलिस की गाड़ी पर पथराव चालू कर दिया था. जिसमें हेड क्वार्टर डीएसपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि इस मामले में पुलिस एक दो लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई थी. लेकिन इसके बाद भी मंगलवार की देर रात पूछताछ करने गई पुलिस कई लोगों के घरों में घुसकर बर्बरता पूर्ण रवैया अपनायी थी.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में घर में घुसकर पुलिस ने की तोड़फोड़, कई लोग गांव छोड़कर भागे

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.