सीतामढ़ीः सोनबरसा थाना (Sonbarsa Police Station) क्षेत्र के भूतही रजिस्ट्री कार्यालय के पास आम के बगीचे में एक युवक का शव (Young Man Dead Body) बरामद हुआ. शव पेड़ से एक दुपट्टा के सहारे लटका हुआ था. सुबह जब लाश पर लोगों की नजर पड़ी तो वहां अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय: बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए 3 दोस्तों की डूबने से मौत
घटना की जानकारी मिलते ही सोनबरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया. मृतक की पहचान भूतही वार्ड नंबर 4 निवासी दिनेश मुखिया के करीब 20 वर्षीय पुत्र रंजीत मुखिया के रूप में हुई है. रंजीत अपने पिता दिनेश मुखिया के साथ रांची में कबाड़ा का कारोबार करता था.
रंजीत पर्व में अपने घर आया था. मृतक के पिता अभी भी रांची में ही है. जबकि मृतक की मां प्रमिला देवी इनके एक भाई और दो बहन घर पर थे. घटना के बाद लोग दबी जुबान में हत्या और आत्महत्या की चर्चा कर रहे हैं. हालांकि दुपट्टे से लटका हुआ शव पाए जाने के बाद लोग इसे अन्य मामले से भी जोड़कर देख रहे हैं. हत्या में किसी महिला का हाथ होने की संभावना भी है. वहीं मृतक के भाई ने इसे हत्या बताया है और पुलिस से न्याय की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः छपराः गंगा में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के दौरान हुई घटना
जानकारी के मुताबिक युवक बीते गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे मोहल्ले के ही कुछ दोस्तों के साथ भूतही और चिरैया मोड़ के बीच लखनदेई नदी की धारा पर मेला देखने गया था. जहां गंगा स्नान होने वाला था. इसी बीच सुबह में 8:00 बजे कुछ महिलाओं की नजर उस आम के बगीचे में पड़ी. आम का बागीचा स्व. राजकिशोर महतो का है. जहां आम के पेड़ के एक डाल से दुपट्टा के सहारे शव लटका हुआ था.
मृतक के पैर में चप्पल लगा हुआ था. लोगों का कहना है कि उसकी हत्या करके यहां शव को टांगा गया है या उसे यहीं पर मारा गया है. भाई इंद्रजीत मुखिया ने साफ तौर पर कहा है तो उसके भाई की हत्या हुई है मुझे न्याय चाहिए. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम के लिए साथ गया है. थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि अभी परिजनों की तरफ से आवेदन आने और किसी के खिलाफ आरोप पर पुलिस निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई करेगी. फिलहाल पुलिस अपने तरीके से जांच कर रही है.