सीतामढ़ी: सीतामढ़ी में एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide in Sitamarhi) कर ली. आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है. घटना मेहसौल ओपी क्षेत्र के बसवरिया इलाके की है. मृतक की पहचान स्थानीय लाल बाबू राउत के पुत्र राजन कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
ये भी पढ़ें- क्राइम पर राेक लगाने के लिए बिहार पुलिस कर रही ये पहल, जुलाई तक 25304 को दिलायी सजा
दरवाजा तोड़कर निकाला शव: जानकारी के मुताबिक मृतक ने आज सुबह देर तक जब अपना कमरा नही खोला तब परिजनों को शक हुआ. जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया. दरवाजा टूटते ही युवक का शव घर की छत से लटकता हुआ मिला. जिसे देखकर मौके पर चीख पुकार मच गई.
पड़ोसी से चल रहा था विवाद: परिजनों का आरोप है कि बीते होली के समय पड़ोसी छोटी सिंह के बच्चो द्वारा राजन पर कुत्ता हुड़क दिया गया था. जिसको लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ. जिसके बाद पड़ोसी द्वारा बदला लेने के उद्देश्य से छोटी सिंह के द्वारा अपने 12 साल के नाबालिग पुत्री के अपहरण का केस दर्ज करा दिया गया था. जिसके बाद से छोटी सिंह के द्वारा राजन को केस में सुलह करने के नाम पर प्रताड़ित किया जाता रहा था.
परिजन ने पड़ोसी पर लगाया आरोप: मृतक की मां सुनीता देवी ने बताया की इससे पूर्व छोटी सिंह के द्वारा अपने घर का दरवाजा और 10 हजार रुपए लिए गए थे. जिसके बाद इधर वो पच्चीस हजार रुपए की मांग कर रही थी. जिसको लेकर सुनीता ने कल रात को उसे 3 हजार रुपया भी दिया था. पैसे देने के बाद वो और पैसे की मांग पर अड़ी थी. जिसके बाद प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने मौत को गले ( young man committed suicide) लगा लिया.
मौके पर पहुंची पुलिस: घटना की जानकारी मिलते ही मेसौल थाना घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के द्वारा अब तक इस मामले में किसी तरह का बयान जारी नही किया है. मामले की छानबीन पुलिस कर रही है.
ये भी पढ़ें- दीवार पर मौत की कहानी लिख फांसी के फंदे से झूल गई महिला, सच्चाई जान पुलिस हुई हैरान