सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में करंट लगने से महिला की मौत हो गई. जिले के परिहार थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव में बुधवार को विद्युत स्पर्शाघात से एक महिला तथा एक भैंस की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए मृतका की पहचान धरहरवा गांव निवासी राजेंद्र साह की 62 वर्षीया पत्नी राम दुलारी देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी: बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत
भैंस का भी कराया गया पोस्टमार्टम : महिला की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजन को मिली परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद सभी सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है. महिला की मौत की सूचना पर पहुंची परिहार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया. साथ ही पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई. इसके अलावा भैंस का भी पोस्टमार्टम कराया गया है. लोगों में इस घटना के बाद बिजली विभाग के प्रति आक्रोश देखा गया.
भैंस चराने के दौरान हुई घटना : जानकारी के मुताबिक बुधवार को दुलारी देवी भैंस चराने गई थी. शिव मंदिर के पास सरेह में एक पोल में करंट आ रहा था. भैंस चराने के दौरान दोनों पोल के संपर्क में आए और उन्हें करंट लग गई. इससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. बाद में शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची एक महिला की नजर उस पर पड़ी. इसके बाद महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे. घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है.