ETV Bharat / state

घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सीतामढ़ी (Sitamarhi) में घरेलू कलह से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. पढ़ें रिपोर्ट..

raw
raw
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 7:50 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के बघारी गांव वार्ड 13 की है.

ये भी पढ़ें- संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेंद्र ठाकुर की 35 वर्षीय पत्नी संगीता देवी ने घरेलू कलह से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों ने कहा कि जब परिवार के लोगों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से आवाज नहीं आने पर दरवाजे को तोड़ दिया गया. जिसके बाद देखा कि संगीता का शव पंखे से लटका हुआ है.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई.

स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और छानबीन में जुट गए. थाना अध्यक्ष ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी कलह का लग रहा है. जल्द ही मामले की छानबीन कर इसमें जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहींं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

नोट: अगर आपके इलाके में भी इस तरह की कोई घटना घटती है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100/ 18603456999/ 0612-2201977-78 पर दें.

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के बघारी गांव वार्ड 13 की है.

ये भी पढ़ें- संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेंद्र ठाकुर की 35 वर्षीय पत्नी संगीता देवी ने घरेलू कलह से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों ने कहा कि जब परिवार के लोगों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से आवाज नहीं आने पर दरवाजे को तोड़ दिया गया. जिसके बाद देखा कि संगीता का शव पंखे से लटका हुआ है.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई.

स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और छानबीन में जुट गए. थाना अध्यक्ष ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी कलह का लग रहा है. जल्द ही मामले की छानबीन कर इसमें जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहींं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

नोट: अगर आपके इलाके में भी इस तरह की कोई घटना घटती है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100/ 18603456999/ 0612-2201977-78 पर दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.