ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला बच्चा चोर, भेजी गई जेल - रेलवे पुलिस

रेलवे पुलिस ने बैरगनिया स्टेशन पर 7 साल की एक बच्ची को चुराकर भाग रही महिला को गिरफ्तार किया है. बच्ची अपनी मां के साथ स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रही थी, तभी बच्चा चोर उसे उठाकर भागने लगे. पढ़ें पूरी खबर.

बच्चा चोर
बच्चा चोर
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 1:03 PM IST

सीतामढ़ीः गत रविवार की रात बैरगनिया स्टेशन (Bairgania Station) पर एक सात साल की बच्ची को लेकर भाग रही महिला को पकड़ा गया. बच्ची के शोर मचाने पर यात्रियों ने खदेड़ कर उस महिला को पकड़ा और बच्ची को मुक्त करा लिया. लोगों ने महिला के साथ ही एक युवक को दबोचकर रेलवे पुलिस (Railway Police) के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ेंः स्कूल से लौट रही छात्रा को हथियार के बल उठाया, फिर सामूहिक दुष्कर्म कर बनाया वीडियो

जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड के बैरगनिया स्टेशन पर एक महिला अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर बच्ची को चुराकर भाग रही थी. इसी बीच बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर यात्रियों ने महिला को पकड़ा और बच्ची को मुक्त कराया. रेल पुलिस ने आरोपियों को सीतामढ़ी रेल थाना भेज दिया है.

इसकी पुष्टि बैरगनिया स्टेशन अधीक्षक आरएन ठाकुर ने की. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल वार्ड सात निवासी अजहर की पत्नी नजमा खातून और असर्फी महतो के पुत्र मेघनाथ महतो के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ेंः तेजस राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, 1 महीने में 5 बार हो चुकी है ऐसी घटना

बताया जाता है कि नेपाल के रौतहट जिले के महुलिया वार्ड सात निवासी मो. कलामुद्दीन की पत्नी अपनी सात वर्षीया बच्ची सुहाना के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए बैरगनिया स्टेशन पर आई थी. स्टेशन पर वह ट्रेन के आने का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान दो बच्चा चोर सुहाना को लेकर भागने लगे. बच्ची को लेकर भागते देख उसकी मां ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद यात्रियों ने खदेड़कर दोनों को पकड़ लिया और जीआरपी के हवाले कर दिया.

सीतामढ़ीः गत रविवार की रात बैरगनिया स्टेशन (Bairgania Station) पर एक सात साल की बच्ची को लेकर भाग रही महिला को पकड़ा गया. बच्ची के शोर मचाने पर यात्रियों ने खदेड़ कर उस महिला को पकड़ा और बच्ची को मुक्त करा लिया. लोगों ने महिला के साथ ही एक युवक को दबोचकर रेलवे पुलिस (Railway Police) के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ेंः स्कूल से लौट रही छात्रा को हथियार के बल उठाया, फिर सामूहिक दुष्कर्म कर बनाया वीडियो

जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड के बैरगनिया स्टेशन पर एक महिला अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर बच्ची को चुराकर भाग रही थी. इसी बीच बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर यात्रियों ने महिला को पकड़ा और बच्ची को मुक्त कराया. रेल पुलिस ने आरोपियों को सीतामढ़ी रेल थाना भेज दिया है.

इसकी पुष्टि बैरगनिया स्टेशन अधीक्षक आरएन ठाकुर ने की. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल वार्ड सात निवासी अजहर की पत्नी नजमा खातून और असर्फी महतो के पुत्र मेघनाथ महतो के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ेंः तेजस राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, 1 महीने में 5 बार हो चुकी है ऐसी घटना

बताया जाता है कि नेपाल के रौतहट जिले के महुलिया वार्ड सात निवासी मो. कलामुद्दीन की पत्नी अपनी सात वर्षीया बच्ची सुहाना के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए बैरगनिया स्टेशन पर आई थी. स्टेशन पर वह ट्रेन के आने का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान दो बच्चा चोर सुहाना को लेकर भागने लगे. बच्ची को लेकर भागते देख उसकी मां ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद यात्रियों ने खदेड़कर दोनों को पकड़ लिया और जीआरपी के हवाले कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.