सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के संकट के बीच किसानों को अपने फसल कटनी का चिंता सता रही है. जिले में 90 प्रतिशत किसानों ने अभी तक रबी की फसल नहीं काटी है. किसानों के मुताबिक गेहूं अगर खेतों में रहेगा और उसी दौरान कहीं बारिश हो जाती है तो गेहूं का फसल फिर तो खराब हो जाएगी. वहीं, बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में जिला कृषि विभाग के अधिकारियो की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर किसानों के साथ फसल जांच कटनी की गई.
गेहूं की फसल की कटनी शुरू
राजकुमार ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान अगर सरकार यह पहल नहीं करती तो किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जाते. बता दें कि बिहार सरकार की ओर से जिला अधिकारियों और कृषि विभाग को पत्र के माध्यम से यह आदेश दिया गया है कि वह अपने-अपने जिले में गेहूं की फसल की कटनी शुरू करवाएं.