सीतामढ़ीः नेपाल की तराई और उतरी बिहार में लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. शनिवार से लगातार जिले में हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, अधवारा समूह बागमती और लक्ष्मना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. जबकि बारिश से पूरे शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
लॉकडाउन में लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शहर वासियों को आवश्यक सामग्री लाने के लिए जान जोखिम में डालकर पानी में जाना पड़ रहा है. वहीं, माता जानकी मंदिर का परिसर भी जलमग्न हो गया है. शहरवासी का कहना है कि पानी में सांप और बिच्छू भी घूम रहे हैं. जिसके कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है. लगातार हो रही बारिश से जिले के अलग-अलग इलाके और शहर के कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग ऊंचे स्थलों पर अपना बसेरा बनाए हुए हैं. वहीं, शहर के लोगों को खाने-पीने की वस्तुओं को लेकर काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
नगर परिषद के दावे फिर हुए फेल
पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश में नगर परिषद के सारे दावे धरे के धरे रह गए हैं. भारी बारिश से पूरा शहर तालाब में तब्दील है. वहीं, नगर परिषद कार्यालय परिसर में भी भारी जल जमाव हो गया है. एसटी-एसटी थाना में भी भारी मात्रा में जल जमाव हो गया है. बता दें कि बरसात से पूर्व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा ने दावा किया था कि इस बार शहर में बरसात के समय जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी.