ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः 3 दिनों से हो रही बारिश ने खोली नगर परिषद की पोल, सरकारी कार्यालयों में भरा पानी - water logging

पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से सीतामढ़ी में जल जमाव हो गया है. नगर परिषद कार्यालय परिसर, माता जानकी मंदिर का परिसर, थाना परिसर तालाब में तब्दील हो चुका है. भारी जस जमाव के बीच लोग जान जोखिम में डालकर बाहर जरुरी सामान खरीदने निकल रहे हैं.

sitamarhi
sitamarhi
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 1:40 PM IST

सीतामढ़ीः नेपाल की तराई और उतरी बिहार में लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. शनिवार से लगातार जिले में हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, अधवारा समूह बागमती और लक्ष्मना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. जबकि बारिश से पूरे शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

लॉकडाउन में लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शहर वासियों को आवश्यक सामग्री लाने के लिए जान जोखिम में डालकर पानी में जाना पड़ रहा है. वहीं, माता जानकी मंदिर का परिसर भी जलमग्न हो गया है. शहरवासी का कहना है कि पानी में सांप और बिच्छू भी घूम रहे हैं. जिसके कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है. लगातार हो रही बारिश से जिले के अलग-अलग इलाके और शहर के कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग ऊंचे स्थलों पर अपना बसेरा बनाए हुए हैं. वहीं, शहर के लोगों को खाने-पीने की वस्तुओं को लेकर काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

पेश है रिपोर्ट

नगर परिषद के दावे फिर हुए फेल
पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश में नगर परिषद के सारे दावे धरे के धरे रह गए हैं. भारी बारिश से पूरा शहर तालाब में तब्दील है. वहीं, नगर परिषद कार्यालय परिसर में भी भारी जल जमाव हो गया है. एसटी-एसटी थाना में भी भारी मात्रा में जल जमाव हो गया है. बता दें कि बरसात से पूर्व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा ने दावा किया था कि इस बार शहर में बरसात के समय जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी.

sitamarhi
शहर में जमा बारिश का पानी

सीतामढ़ीः नेपाल की तराई और उतरी बिहार में लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. शनिवार से लगातार जिले में हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, अधवारा समूह बागमती और लक्ष्मना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. जबकि बारिश से पूरे शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

लॉकडाउन में लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शहर वासियों को आवश्यक सामग्री लाने के लिए जान जोखिम में डालकर पानी में जाना पड़ रहा है. वहीं, माता जानकी मंदिर का परिसर भी जलमग्न हो गया है. शहरवासी का कहना है कि पानी में सांप और बिच्छू भी घूम रहे हैं. जिसके कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है. लगातार हो रही बारिश से जिले के अलग-अलग इलाके और शहर के कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग ऊंचे स्थलों पर अपना बसेरा बनाए हुए हैं. वहीं, शहर के लोगों को खाने-पीने की वस्तुओं को लेकर काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

पेश है रिपोर्ट

नगर परिषद के दावे फिर हुए फेल
पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश में नगर परिषद के सारे दावे धरे के धरे रह गए हैं. भारी बारिश से पूरा शहर तालाब में तब्दील है. वहीं, नगर परिषद कार्यालय परिसर में भी भारी जल जमाव हो गया है. एसटी-एसटी थाना में भी भारी मात्रा में जल जमाव हो गया है. बता दें कि बरसात से पूर्व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा ने दावा किया था कि इस बार शहर में बरसात के समय जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी.

sitamarhi
शहर में जमा बारिश का पानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.