सीतामढ़ी: जिले के बेलसंड नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 13 वार्डों में अब साफ सफाई और कचरा उठाव का काम आउटसोर्सिंग एजेंसी से करवाई जाएगी. इस काम के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन कर लिया गया है. वहीं, सभी वॉर्डों में कचरा उठाव के लिए 13 ई-रिक्शा की खरीद की गई है.
बताया जाता है कि सभी वॉर्डों में संकीर्ण गलियों से कचरा उठाने के लिए 26 ट्रॉली की भी खरीद की गई है. नगर पंचायत के चेयरमैन रणधीर कुमार ने बताया कि सभी वार्डों से कचरा उठाव के लिए एक-एक ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है. साथ ही प्रत्येक वार्ड में दो-दो ट्रॉली की व्यवस्था कराई गई है ताकि जिस जगह पर ई-रिक्शा नहीं पहुंच पाता वहां से ट्रॉली के जरिए कचरे का उठाव किया जा सके.
स्व्चछता को लेकर किया जाएगा जागरूक
इसके साथ ही रणधीर कुमार ने बताया कि खरीद की गई ई रिक्शा में गीला और सूखा दोनों तरह का कचरा रखने की व्यवस्था की गई है. सभी ई रिक्शा में फायर सिस्टम भी लगाया गया है ताकि अग्निकांड की घटना से बचा जा सके. इस ई रिक्शा में ध्वनि विस्तारक यंत्र भी लगाया गया है ताकि स्वच्छता को लेकर आम लोगों को जागरूक किया जा सके. साथ ही कचरा को सही जगह पर फेंकने के संबंध में विशेष जानकारी दी जा सके.
37 लाख की राशि से खरीदी गई ई-रिक्शा और ट्रॉली
इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा ने बताया कि आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को रोजगार भी मुहैया करवाया जा रहा है. कचरा उठाने के लिए करीब 37 लाख की राशि से ई-रिक्शा और ट्रॉली की खरीद की गई है. इससे पहले नगर पंचायत सफाई कर्मियों के माध्यम से खुद साफ सफाई करवाता था और ट्रैक्टर के जरिए कचरे का उठाव किया जाता था. लेकिन अब पुरानी व्यवस्था को समाप्त कर नई व्यवस्था बहाल की गई है और इसका लाभ करीब 25 हजार की आबादी को मिलेगा.
सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा नगर पंचायत
इसके अलावे कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा ने बताया कि ई-रिक्शा और ट्रॉली के बाद अब बहुत जल्द ही सभी वार्डों के लिए डस्टबिन की खरीद की जाएगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही पूरे नगर पंचायत क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा. यह काम भी बहुत जल्द शुरू किया जाएगा.