पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बुधवार को पढ़ाई को आवश्यक बताते हुए कहा कि शिक्षित समाज होगा, तभी राज्य और देश आगे बढ़ेगा. सहनी ने बुधवार को सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर स्थित महिन्दवारा में नवयुवक महावीरी झंडा कमिटी द्वारा आयोजित महावीरी झंडा मेला में (Mahaviri Jhanda Mela in Sitamarhi) शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने पूजा-अर्चना की और राज्य के विकास की कामना की.
इसे भी पढ़ेंः बाबा साहब अंबेडकर की दी गई ताकत का करें इस्तेमाल: मुकेश सहनी
'राजनीति में गरीब और अच्छे लोग जब आयेंगे तो गरीबों की समस्या जानेंगे. आजादी के इतने वर्षों के बाद भी लोग अपने वोट की कीमत को नहीं पहचानते हैं. लोकतंत्र में जनता मालिक है. आज जरूरत है कि हाशिए पर बैठे लोगों को मुख्यधारा में लाया जाए'- मुकेश सहनी, पूर्व मंत्री
राजनीति में बदलाव जरूरीः पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक रोटी कम खाइए लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाइए. उन्होंने कहा कि बच्चे अगर पढ़ेंगे तो समाज और राज्य आगे बढ़ेगा. पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने अच्छे लोगों को राजनीति में आने की जरूरत बताते हुए कहा कि राजनीति में बदलाव जरूरी है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भाषण सुनने पहुंचे थे.
लोकतंत्र में जनता मालिकः पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि राजनीति में गरीब और अच्छे लोग जब आयेंगे तो गरीबों की समस्या जानेंगे. उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी लोग अपने वोट की कीमत को नहीं पहचानते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है. उन्होंने लोगों से अच्छे लोगों को जनप्रतिनिधि बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि आज जरूरत है कि हाशिए पर बैठे लोगों को मुख्यधारा में लाया जाए. लोगों ने ताली बजाकर इसका स्वागत किया.