ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव : नामांकन के दौरान कोविड गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां, नियमों का पालन कराने वाले भी बने लापरवाह - panchayat elections in sitmarhi

सीतामढ़ी के डुमरी प्रखंड में चौथे चरण के लिए नामांकन चल रहा है. इस दौरान उम्मीदवारों के साथ आम लोगों की भी भारी भीड़ जुट रही है. लोंगो के द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. जिससे आने वाले दिनों में कोरोना फैलने का डर बना हुआ है.

नामांकन के दौरान कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन
नामांकन के दौरान कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 4:52 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) की प्रक्रिया जारी है. सीतामढ़ी के डुमरी प्रखंड में चौथे चरण का नामांकन (Nomination of Fourth Phase) चल रहा है. नामांकन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है. हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका स्वास्थ्य महकमे की तरफ से जतायी जा रही है. अगर तीसरी लहर आ गयी तो उसे संभालना काफी मुश्किल हो जाएगा और यह लापरवाही सभी पर भारी पड़ेगी. वहीं, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी लापरवाही बरत रहे हैं.

ये भी पढ़ें : भागलपुर: पंचायत चुनाव में फर्जी प्रमाण पर बड़ी संख्या में नामांकन, कर्मचारियों को विभागीय कार्रवाई का सता रहा डर

डुमरा प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव का नामांकन चल रहा है. वहीं अंचलाधिकारी चंद्र प्रकाश सरकार के कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. अधिकारियों की लापरवाही की वजह से नामांकन के दौरान कोविड गाइडलाइन को लेकर प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक भी गंभीर नहीं दिख रहे हैं.

देखें वीडियो

सोमवार को पंचायत चुनाव को लेकर सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी धारा 144 की भी धज्जियां प्रत्याशी के समर्थक उड़ाते दिखे. नामांकन को लेकर सोमवार की सुबह से नगर पंचायत के कार्यालय के समीप प्रत्याशी के समर्थकों की भीड़ देखी गई. हालांकि, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. बावजूद इसके प्रत्याशियों के समर्थक नगर पंचायत के समीप डटे रहे.

बता दें कि सरकार और जिला प्रशासन ने जिन अधिकारियों के ऊपर कोविड-19 के गाइडलाइन साथ सख्ती से पालन करवाने का जिमा दे रखा हैं वहीं नामांकन के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. नामांकन के दौरान जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह चुनाव आयोग के दावे की हवा निकाल रही हैं. नामांकन के दौरान प्रत्याशी से लेकर समर्थक और पुलिस के जवान से लेकर अधिकारी तक नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: पटना के दुल्हिनबाजार और बिहटा प्रखंड में चौथे चरण के पहले दिन 597 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

सीतामढ़ी: बिहार में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) की प्रक्रिया जारी है. सीतामढ़ी के डुमरी प्रखंड में चौथे चरण का नामांकन (Nomination of Fourth Phase) चल रहा है. नामांकन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है. हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका स्वास्थ्य महकमे की तरफ से जतायी जा रही है. अगर तीसरी लहर आ गयी तो उसे संभालना काफी मुश्किल हो जाएगा और यह लापरवाही सभी पर भारी पड़ेगी. वहीं, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी लापरवाही बरत रहे हैं.

ये भी पढ़ें : भागलपुर: पंचायत चुनाव में फर्जी प्रमाण पर बड़ी संख्या में नामांकन, कर्मचारियों को विभागीय कार्रवाई का सता रहा डर

डुमरा प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव का नामांकन चल रहा है. वहीं अंचलाधिकारी चंद्र प्रकाश सरकार के कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. अधिकारियों की लापरवाही की वजह से नामांकन के दौरान कोविड गाइडलाइन को लेकर प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक भी गंभीर नहीं दिख रहे हैं.

देखें वीडियो

सोमवार को पंचायत चुनाव को लेकर सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी धारा 144 की भी धज्जियां प्रत्याशी के समर्थक उड़ाते दिखे. नामांकन को लेकर सोमवार की सुबह से नगर पंचायत के कार्यालय के समीप प्रत्याशी के समर्थकों की भीड़ देखी गई. हालांकि, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. बावजूद इसके प्रत्याशियों के समर्थक नगर पंचायत के समीप डटे रहे.

बता दें कि सरकार और जिला प्रशासन ने जिन अधिकारियों के ऊपर कोविड-19 के गाइडलाइन साथ सख्ती से पालन करवाने का जिमा दे रखा हैं वहीं नामांकन के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. नामांकन के दौरान जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह चुनाव आयोग के दावे की हवा निकाल रही हैं. नामांकन के दौरान प्रत्याशी से लेकर समर्थक और पुलिस के जवान से लेकर अधिकारी तक नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: पटना के दुल्हिनबाजार और बिहटा प्रखंड में चौथे चरण के पहले दिन 597 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.