सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार केसरी डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह की पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मंगलवार को रुन्नीसैदपुर के मोरसंड पंचायत के कटरा मोड़ स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश (Vijay Sinha statement on Nitish Kumar ) ने बिहार के जनता का जो अपमान किया है. इसके लिए बिहार की जनता नीतीश कुमार को कभी माफ नहीं करेगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics : कौन लिख रहा उपेन्द्र कुशवाहा की स्क्रिप्ट.. बस साल नया, मांग 1994 वाली?
चारा चोर के झांसे में नहीं आए बिहार की जनता: नेता प्रतिपक्ष ने बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिहार केसरी डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह अपने मुख्यमंत्री के दौरान जो काम कर दिया, वह वर्तमान के 32 वर्षों से लगातार काम कर रही सरकार से नहीं हो पाया है. विजय सिन्हा ने कहा कि चारा चोर, के झांसे में बिहार के जनता को आने की जरूरत नहीं है। दूसरी ओर बिहार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रोफेसर चन्द्रशेखर के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षा मंत्री बिहार में रहेंगे, तो बिहार की शिक्षा व्यवस्था और बुरी तरह से चौपट हो जायेंगी.
सीतमढ़ी में बनेगा मां सीता का भव्य मंदिरः श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार में बहुमत की सरकार भाजपा की बननी चाहिए. जिस दिन बिहार में भाजपा की सरकार बन जाएगी. उस दिन यूपी के अयोध्या से भी भव्य मंदिर जगत जननी माता जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी में माता सीता का मंदिर बनेगा. बिहार में भाजपा की सरकार बनाने के लिए लोगों से भाजपा को वोट करने की बात कही. वहीं इस दौरान पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद सीताराम यादव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व के अग्रणी देशों की श्रेणी में खड़ा हो चुका है. नरेन्द्र मोदी पूरे देश में 5 किलोग्राम अनाज फ्री कर दिए. 2024 में नरेन्द्र मोदी की सरकार भारत में बनना तय है.
हमसे गलती हुई माफ कर दीजिएः विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने राजद से गठबंधन कर जब सरकार बनाई तो उसके बाद फिर से बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से गुहार लगाने लगे और कहने लगे कि हमसे गलती हुई माफ कर दीजिए. हम फिर से बिहार में सुशासन की सरकार बनाएंगे. भाजपा सत्ता के लिए गठबंधन नहीं करती है. भाजपा एक उदार पार्टी है और जनता के हित में काम करती है. भाजपा ने इसी को लेकर फिर से नीतीश के साथ गठबंधन किया और सुशासन की सरकार बिहार में बनाई.
"नीतीश ने बिहार के जनता का जो अपमान किया है. इसके लिए बिहार की जनता नीतीश कुमार को कभी माफ नहीं करेगी. बिहार में बहुमत की सरकार भाजपा की बननी चाहिए. जिस दिन बिहार में भाजपा की सरकार बन जाएगी. उस दिन यूपी के अयोध्या से भी भव्य मंदिर जगत जननी माता जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी में माता सीता का मंदिर बनेगा" - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष