सीतामढ़ी: कोरोनावायरस को लेकर सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के बाद से सब्जी विक्रेताओं को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. जहां हजारों की संख्या में रोज सब्जी खरीदारी के लिए लोग आते थे वहीं अब गिने चुने लोग सब्जी मंडी में आते हैं. इससे सभी सब्जी विक्रेताओं पर भयंकर आर्थिक संकट मंडरा रहा है.
सब्जी विक्रेता संजय कुमार ने बताया कि लॉक डाउन से पहले जिला मुख्यालय का यह सब्जी बाजार लोगों से पटा रहता था लेकिन कोरोना महामारी कि वजह से बाजार सुना पड़ा है. हालात यह है कि सब्जी विक्रेता भुखमरी के कगार हैं. सब्जी विक्रेता महिंदर कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से सरकार और जिला प्रशासन लोगों से अपने अपने घरों में रहने का अपील कर रहा है. इस वायरस कि वजह से लोगों में दहशत है. हमारी सब्जियां बिक नही पाती हैं.
सरकार से मदद की आस
सब्जी विक्रेता राम भजन ने बताया खेतों में फसल तैयार है लेकिन सब्जियां बाहर नहीं जाने से खेतों में सूख जा रही हैं. साथ ही गाड़ियों की आवाजाही बंद होने के कारण सब्जियां जिले से बाहर की बड़ी मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. इससे सब्जी विक्रेताओं पर गंभीर आर्थिक संकट आ गया है. उनका कहना है कि सब्जी विक्रेताओं कि नजर अब सरकार पर है . उन्हें आस हैं कि अब सरकार ही उनकी मदद कर सकते हैं.